Virat Kohli कब तक करने वाले रिटायरमेंट का ऐलान, इस रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुई बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले मैच में तो विराट कोहली ने शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद लगातार वह फ्लॉप रहे। यही नहीं खराब प्रदर्शन की वजह से ही विराट कोहली की आलोचना हो रही है और उन पर संन्यास का दबाव बन रहा है।
Breaking, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
विराट कोहली ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के तहत ही 9 पारियों में 23.75 की खराब औसत के साथ 190 रन बनाए यानि बाकी की 8 पारियों में वो कुछ खास नहीं कर सके। विराट कोहली जिन 8 पारियों में आउट हुए उनमें ज्यादातर ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंदों पर उन्होंने विकेट गंवाया।ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली के साथ -साथ रोहित शर्मा भी फ्लॉप रहे। फैंस विराट और रोहित दोनों को संन्यास की सलाह दे रहे हैं। रोहित शर्मा तो यह साफ कर चुके हैं कि वह संन्यास नहीं लेने वाले हैं।
बर्थडे स्पेशल: लग्जरी कारों और आलीशान घर के मालिक हैं Kapil Dev, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश
वहीं विराट कोहली को लेकर भी एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वह भी फिलहाल रिटायरमेंट नहीं लेने वाले हैं।इस साल भारतीय टीम अगला टेस्ट मैच 6 महीने बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी।इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म, Team India का अब किस टीम से होगा सामना, देखें शेड्यूल
पूर्व चयनकर्ता ने कहा कि रोहित हों या विराट अगर इन्हें अगली टेस्ट सीरीज खेलनी है तो फिर उन्हें थोड़े रेड बॉल क्रिकेट खेलने होंगे। सिर्फ आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर विराट कोहली को नहीं चुना जा सकता है। वराट कोहली ने 2012 से जबकि रोहित ने 2015 से अपने -अपने स्टेट के लिए रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेला है।रणजी ट्रॉफी सीजन की शुरुआत फरवरी 2025 से होने वाली है,लेकिन इस दौरान भारत को इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज खेलनी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि विराट और रोहित रणजी में खेलेंगे या नहीं।