चैंपियंस ट्रॉफी : गुप्टिल के रुप में न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका
वर्ल्ड की No.1 टीम को पटकनी देने के लिए विराट कोहली ने बनाई है ये रणनीति!
भारत को श्रीलंका के से करारी हार मिल थी, अब 11 जून को भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा । और उसे पुरानी गलतियों से बचना होगा । तभी वह इस मैच में जीत दर्ज कर पाएगा । इस बात में कोई दो राय नहीं है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला चुनौती पूर्ण रहने वाला है।
इसलिए इस मैच के लिए भारत को नई योजाना और रणनीती तैयार करनी होगी । जिससे मैच में दक्षिण अफ्रकी का टक्कर दी जा सके। विराट कोहली ने श्रीलंका मैच के संदर्भ कहा है कि हमने पर्याप्त स्कोर बनाया था, और मैं यह भी मानता हूं कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी भी की थी । पर श्रीलंकाई बल्लेबाजी को भी इसका श्रेय दिया जाना बनता है।
कोहली ने कहा है कि हम अजेय नहीं है और इस टूर्नामेंट में हम ऐसे टीमों के विरुद्ध खेल रहे हैं जो चैंपियंन टीमें हैं। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका मैच को लेकर यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर गेंदबाज अपना काम नहीं कर पाते हैं तो बल्लेबाजों को इसके लिए अतरिक्त काम करना होगा ।
इस तरह से यह मानकर चला जा सकता है कि विराट पूरी रणनीति के साथ मैदान में उतरना चाहते हैं हर हाल में इस मैच को टीम इंडिया के नाम करना चाहगे हैं । पिछले को लेकर विराट ने कहा है कि मैं अपने खिलाड़ियों की आलोचना नहीं करुंगा । बल्कि विरोधी टीम की सराहना किया जाना ही सही रहेगा । श्रीलंकाई टीम ने बहुत ही अच्छा क्रिकेट खेलता । अब निश्चित तौर पर ग्रुप में रोमांचक स्थिति पैदा होने जा रही है जिसमें आगे जाने की जंग टीमों के बीच होगी ।
खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.
अभी LIKE करें – समाचार नामा
क्रिकेट इतिहास का वो दिन जब इंडियन क्रिकेटर्स ने अंग्रेजों को नानी याद दिलाई थी!
चैंपियंस ट्रॉफी : बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया
इस महान क्रिकेटर ने सिखाए थे ऐसे कुछ गुर, जिसके दम पर श्रीलंका ने भारत को दे डाली करारी मात

