Samachar Nama
×

ICC Rankings  में Virat Kohli को लगा बड़ा झटका, अब इस खिलाड़ी ने किया पीछे
 

VIRAT-1---1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। वेस्टइंडीज दौरे से पहले सामने आया है कि विराट कोहली को आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारी नुकसान हुआ है। आईसीसी वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉप पर बने हुए हैं । वह 886 की रेटिंग के साथ नंबर एक पर हैं ।उनकी टॉप की कुर्सी पर फिलहाल कोई खतरा नजर नहीं आ रहा है। दूसरे नंबर पर रॉसी वैन डैर डुसैन हैं , जिनकी रेटिंग 777 की है । यानि पहले और दूसरे नंबर के बल्लेबाज के बीच रेटिंग में ज्यादा अंतर नहीं है।

IND vs WI:खत्म हुआ इस घातक गेंदबाज का करियर, चयनकर्ता नहीं दे रहे भाव
 


VIRAT-1---1

ऐसे में कभी भी बदलाव हो सकता है। इसके बाद नंबर तीन पर फखर जमान हैं जो 755 रेटिंग ले चुके हैं । नंबर चार पर इमाम उल हक हैं उनकी रेटिंग 745 है। टॉप 4 बल्लेबाजों में तीन पाकिस्तान के हैं।भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल नंबर पांच पर बने हुए हैं ।

World Cup 2023 के लिए बजा बिगुल, किन खिलाड़ियों के साथ भारत की धरती पर उतरेगा पाकिस्तान 

VIRAT-1---1

उनकी रेटिंग भारतीयों में सबसे बेहतर है। शुभमन गिल की 738 रेटिंग हैं, वह आने वाले मैचों में पाकिस्तान के इमाम उल हक को पीछे छोड़़ सकते हैं। कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 6 नंबर पर हैं ,उनकी रेटिंग 726 है।इसी बीच दो स्थानों  की छलांग के साथ आयरलैंड के हैरी टैक्‍टर 723 की रेटिंग के साथ नंबर सात पर पहुंचने में कामयाब हो गए हैं।

ODI WC 2023 के लिए PAK टीम अगर भारत नहीं आई तो क्या होगा, जानिए ICC का एक्शन-प्लान

VIRAT-1---1

इस खिलाड़ी की वजह से  विराट कोहली को नुकसान हुआ है।विराट कोहली रेकिंग में एक पायदान नीचे गए हैं, उनकी रेटिंग  719 की है। रैंकिंग नौ नंबर क्विंटन डीकॉक और दसवें  नंबर पर रोहित शर्मा हैं।आगामी विंडीज दौरे पर भारतीय टीम तीन वनडे  मैचों की सीरीज खेलेगी। विराट कोहली के पास रैंकिंग में सुधार करने का  पूरा मौका होगा।

Virat 1-1-1111111222111111111

vIRAT

New year 2023 prediction on virat kohli and indian cricket team  

Virat Kohli 111111111.PNG

Share this story