Samachar Nama
×

 वर्ल्ड कप के बाद Virat Kohli को मिली बहुत बड़ी खुशखबरी, मिलने वाला है सालों पुराना यह बड़ा मुकाम 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 के तहत टीम इंडिया भले ही खिताब नहीं जीत सकी, लेकिन रनमशीन विराट कोहली का बल्ला जमकर चला। विराट कोहली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं और उन्होंने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। यही नहीं विश्व कप में शानदार प्रदर्शन का विराट कोहली को बड़ा ईनाम मिला है।

Hardik Pandya की चोट पर मिला बड़ा अपडेट, जानिए कब तक मैदान पर होगी वापसी
 

https://samacharnama.com/

किंग कोहली के तमाम फैंस के लिए बड़ी खुशख़बरी आई है। विराट कोहली आईसीसी की ताजा रैंकिंग में नंबर तीन पर पहुंच गए हैं, उनके रेटिंग प्वा्इंट्स 791 हैं। यही नहीं विराट कोहली जल्द नंबर 1 बल्लेबाज एक बार फिर बन सकते हैं। बता दें कि विराट कोहली नंबर 1 रैंकिंग पर काबिज शुभमन गिल से 35 रेटिंग प्वाइंट दूर हैं।

 भारत-अफगानिस्तान के बीच होगी ऐतिहासिक T20I सीरीज, यहां देखें पूरा शेड्यूल 

https://samacharnama.com/

गिल के 826 रेटिंग प्वाइंट हैं, वहीं बाबर आजम  824 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं।बाबर आजम भी टॉप पर पहुंचने के लिए गिल के साथ जंग कर रहे हैं। गौरतलब हो कि विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में होती है ।

PM Modi से मिलकर फौलाद बने मोहम्मद शमी, पाकिस्तानियों को सिखाया सबक, कहा-जलकुकड़े मत बनो, सुधर जाओ 
 

https://samacharnama.com/

विराट कोहली ने लगभग चार सालों तक नंबर 1 वनडे बल्लेबाज रहे थे, ये खिलाड़ी साल 2017 से 2021 तक नंबर 1 रैंकिंग पर काबिज रहा था। विराट 1258 दिन तक नंबर 1 रहे हैं, लेकिन 2021 में उनकी फॉर्म गड़बड़ाई और एक वक्त ऐसा भी आया जब विराट कोहली टॉप 10 से भी बाहर हो गए, लेकिन अब ये खिलाड़ी रंग में आ चुका है और वर्ल्ड कप 2023 इसका सबसे बड़ा सबूत है ।सिर्फ विराट कोहली ही नहीं कप्तान रोहित शर्मा ने भी वनडे रैंकिंग में अपना दम दिखाया है और वह नंबर चार पर पहुंच गए हैं।

Suryakumar Yadav ध्वस्त करेंगे Virat Kohli का बड़ा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में करना होगा ये काम
 

https://samacharnama.com/


 

Share this story