Samachar Nama
×

Virat Kohli ने IPL में रचा इतिहास, छू लिया सबसे बड़ा मुकाम

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में खेलते हुए विराट कोहली ने इतिहास रच दिया । केकेआर के खिलाफ मैच में शनिवार को अपने लीग में 5500 रन पूरे किए । विराट कोहली ने यहां रनों का आंकडा 181 वें आईपीएल मैच में हासिल किया । गौर करने वाली बात है कि आईपीएल के इतिहास में
Virat Kohli ने IPL में रचा इतिहास, छू लिया सबसे बड़ा  मुकाम

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में खेलते हुए विराट कोहली ने इतिहास रच दिया । केकेआर के खिलाफ मैच में शनिवार को अपने लीग में 5500 रन पूरे किए । विराट कोहली ने यहां रनों का आंकडा 181 वें आईपीएल मैच में हासिल किया ।Virat Kohli ने IPL में रचा इतिहास, छू लिया सबसे बड़ा  मुकाम गौर करने वाली बात है कि आईपीएल के इतिहास में सबसे पहले 5 हजार रनों का आंकड़ा सुरेश रैना ने पार किया था। वैसे विराट ने पिछले सीजन में रैना को पीछे छोड़ दिया था। इस सीजन में सुरेश रैना खेल नहीं रहे हैं और इसलिए इस मामले में विराट और उनके बीच प्रतिस्पर्धा नहीं हैं। Virat Kohli ने IPL में रचा इतिहास, छू लिया सबसे बड़ा  मुकाम बता दें कि अबु धाबी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में विराट कोहली ने 53 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 72 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को आईपीएल 2020 में तीसरी जीत दिलाई। विराट कोहली के अब 181 मैचों की 173 पारियों में 5502 रन हो गए हैं।

Virat Kohli ने IPL में रचा इतिहास, छू लिया सबसे बड़ा  मुकाम विराट कोहली इन मैचों के दौरान 27 बार नाबाद भी रहे हैं। यही नहीं विराट ने 37.68 के औसत और 131.19 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बना रहे हैं। यही नहीं विराट कोहली के बल्ले से आईपीएल में अब तक 5 शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं। Virat Kohli ने IPL में रचा इतिहास, छू लिया सबसे बड़ा  मुकाम

विराट कोहली ने अब तक लीग में 487 चौके और 192 छक्के लगाए हैं। गौरतलब है कि लीग के शुरुआती मैच में विराट कोहली फॉर्म नहीं दिखी थी । इस सीजन के शुरुआती तीन मैचों विराट कोहली 20 रनों से ज्यादा की निजी पारी नहीं खेल पाए थे। पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लीग के 15 वे मैच के तहत विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला और रनों की बरसात हुई।

Share this story