Samachar Nama
×

फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे इस खिलाड़ी के सपोर्ट में उतरे Virat Kohli, लेकिन दे दी बडी नसीहत

Virat Kohli tEST 11.jpg

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय  विकेटकीपर  बल्लेबाज  ऋषभ पंत पिछले  कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी  ऋषभ पंत का फ्लॉप शो  देखने को मिला है ।  ऋषभ पंत को खराब  शॉट खेलकर आउट होते देखा गया है। इसी वजह से  ऋषभ पंत की गौतम गंभीर  और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों ने आलोचना की।

IPL 2022  इस नई फ्रेंचाइजी टीम के कप्तान बन सकते हैं Hardik Pandya, नाम जानकर होंगे हैरान
 


Virat Kohli के पास वांडरर्स मैदान पर है ये रिकॉर्ड बनाने का मौका, केवल 7 रन हैं दूर

  हालांकि भारतीय कप्तान विराट कोहली जरूर ऋषभ पंत के बचाव में आए हैं।केपटाउन में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली ने ऋषभ पंत पर बयान दिया है। विराट कोहली ने कहा कि    ऋषभ पंत ऐसे  खिलाड़ी हैं जो अपनी गलतियों  को समझते हैं और भविष्य में उनमें सुधार करेंगे।

IND VS SA  रहाणे और पुजारा खेलेंगे आखिरी टेस्ट,  कप्तान Kohli ने दिया चौंकाने वाला बयान

Virat Kohli के पास वांडरर्स मैदान पर है ये रिकॉर्ड बनाने का मौका, केवल 7 रन हैं दूर

विराट कोहली ने साथ ही  कहा कि  हमने ऋषभ पंत  से उनके शॉट को लेकर बातचीत की है ।बल्लेबाज को पता होता है कि  वह कैसा शॉट खेलकर आउट  हो गए थे।एक खिलाड़ी के रूप में  सभी को  उस जिम्मेदारी को स्वीकार करना होगा ।हमने अपने  करियर में अहम परिस्थितियों में गलतियां की हैं।

IND VS SA केपटाउन से ये खिलाड़ी होगा बाहर, कप्तान Virat Kohli ने किया साफ

Virat Kohli के पास वांडरर्स मैदान पर है ये रिकॉर्ड बनाने का मौका, केवल 7 रन हैं दूर

विराट कोहली ने आगे कहा कि  एक बार जब हम  अपनी गलती ढूंढ लेते हैं  तो हम समझ  सकते हैं कि इसे दोबारा न दोहराएं। कोहली ने  महेंद्र  सिंह धोनी के द्वारा दी गई सलाह को  याद किया और कहा , एमएस धोनी ने मुझे शुरुआत में  बहुत अच्छी सलाह दी थी ।उन्होंने एक बार मुझसे कहा था कि एक के बाद  दूसरी  गलती को दोहराने के बीच  कम   से कम   7-8  महीने का अंतर होना चाहिए। तभी आपका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लंबा करियर हो सकता है और पंत  में भी  मैं कुछ इसी तरह का सुधार चाहता हूं । विराट को लगता है कि ऋषभ पंत अपनी गलतियों को जल्द सुधारेंगे।

Rishabh Pant batting test

Share this story