Samachar Nama
×

Virat Kohli Birthday जब खिसक गई थी विराट कोहली की पेंट, हंस-हंसकर लोट -पोट हो गए थे फैंस, देखें वीडियो

www.samacharnama.com

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विराट कोहली आगामी 5 नवंबर को अपना 36 वां जन्मदिन मनाएंगे। कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है। साथ ही उनका करियर शानदार रहा है। विराट कोहली बेहतरीन क्रिकेटर होने के साथ ही एक स्टाइल आइकन भी हैं। उनका ड्रेसिंग स्टाइल से लेकर उनका बीयर्ड लुक और उनका डैशिंग अंदाज उन्हें बाकी क्रिकेटरों से अलग करता है।

  लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार बांग्लादेश के साथ क्रिकेट मैच खेलने के दौरान विराट कोहली उप्स मोमेंट का शिकार हो गए थे। जी हां आज हम आपको बताते हैं कि इस किस्से के बारे में जब विराट कोहली हजारों आडियंस के बीच शर्मिंदा होना पड़ा और उनकी इस कंडीशन को देखकर उनके टीम मेट हंसने लगे थे। 

www.samacharnama.com

विराट कोहली करियर के शुरुआत दौर में  बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच खेल रहे थे। इस दौरान बाउंड्री पर कैच रोकते समय उन्होंने डाइव लगाई और स्लिप करते हुए वह आगे की ओर बढ़े। इस चक्कर में उनकी पेंट भी खिसक गई। यह सब कैमरे तक कैद हो गया।ऐसे में कमेंट्री कर रहे लोग भी हंसी से लोट -पोट हो गए और उनके साथ खेल रहे उनके टीम मेट युवराज सिंह भी हंसी से लोट -पोट हो गए।

www.samacharnama.com

  तब सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हुआ था। वैसे विराट कोहली के करियर से जुड़े ऐसे मजेदार किस्से कई रहे हैं।बता दें कि विराट कोहली हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आए।इसके बाद नवंबर में  ही टीम इंडिया को न्यूजीलैंड का दौरा करना है, उसे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी विराट कोहली का जलवा देखने को मिलेगा ही ।

www.samacharnama.com

Share this story

Tags