Virat Kohli Birthday कितनी संपत्ति के मालिक हैं किंग कोहली, क्रिकेट के अलावा कहां-कहां से होती है विराट की कमाई, देखें वीडियो
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्में विराट कोहली अपना 36 वां जन्मदिन मना रहे हैं।विराट कोहली ने काफी संघर्षों के बाद टीम इंडिया तक का सफर तय किया है। विराट कोहली क्रिकेट के किंग आज कहे जाते हैं। यही नहीं विराट कोहली की गिनती दुनिया के अमीर खि्लाड़ियों में होती है। विराट कोहली कई हजार करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं और लग्जरी लाइफ जीते हैं।
विराट कोहली को सेलिब्रिटी से कम नहीं समझा जाता है। उनकी कुल संपत्ति करीब 1050 करोड़ रुपए के करीब है।2024 में किंग कोहली के ऊपर सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर का टैग भी था, लेकिन अब अजेय जडेजा उनसे आगे निकले हैं।जामसाहब बनते ही अजय जडेजा की कुल संपत्ति 1450 करोड़ से अधिक हो गई है। विराट कोहली के कमाई के सोर्स देखें जाएं तो वह तीनों प्रारूप में खेलते हुए एक टेस्ट के लिए 15 लाख, वनडे के लिए 6 और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए 3 लाख रुपए लेते हैं। विराट कोहली ने 2024 में भारत के टी 20 विश्व कप जीतते ही टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

अब वह भारत के लिए टेस्ट और वनडे में ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बीसीसीआई सालाना अनुबंध के आधार पर विराट कोहली को 7 करोड़ की सैलरी देती है।विराट कोहली विज्ञापन और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए अच्छी कमाई कर लेते हैं। कोहली के पास मुंबई में एक आलीशान घर है, जिसकी कीमत 34 करोड़ रुपये है। इसके अलावा एनसीआर के गुरुग्राम में 100 करोड़ कीमत की उनकी प्रोपर्टी है।
Virat Kohli Birthday विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर फैंस को किया दुखी, वीडियो में देखें आखिर क्यों

विराट मान्यवर, एमपीएल, पेप्सी, फिलिप्, फार्स्टट्रैक, बूस्ट, ऑडी, एमआरएफ, हीरो, Puma जैसे बड़े ब्रांड के विज्ञापनों से मोटी कमाई करते हैं, जबकि उनका निवेश देखा जाएतो उन्होंने Blue Tribe, Chisel Fitness, Nueva, Sport Convo और Digit जैसी कंपनियों के शेयरों में निवेश किया हुआ है। विराट कोहली के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं। उनके पास Audi Q7 (70 से 80 लाख रुपये), Audi RS5 (करीब 1.1 करोड़ रुपये), Audi R8 LMX (करीब 2.9 करोड़ रुपये), Land Rover Vogue (करीब 2.26 करोड़ रुपये)की कारें हैं। विराट कोहली निजी जिंदगी में काफी खुश हैं, उन्होंने 11 दिसंबर 2017 को बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की थी, उनकी एक बेटी और एक बेटा है।
Mitchell Starc ने बनाया महारिकॉर्ड, इतिहास रच दिग्गजों के कीर्तिमान किए ध्वस्त


