Samachar Nama
×

Vijay Hazare Trophy ODI टूनार्मेंट शुरू, रांची में खेले जायेंगे 15 मैच

Vijay Hazare Trophy ODI टूनार्मेंट शुरू, रांची में खेले जायेंगे 15 मैच
क्रिकेट न्यूज डेस्क !!!   विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट टूनार्मेंट बुधवार से शुरू हो गया है। टूनार्मेंट के 15 मैच रांची में खेले जायेंगे। ये मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम के अलावा अलावा कॉन स्टेडियम में भी खेले जायेंगे। पहले दिन बुधवार को तीन मैच होंगे। जेएससीए के मुख्य स्टेडियम में पंजाब और राजस्थान के बीच भिडंत होगी। जेएससीए स्टेडियम के ओवल ग्राउंड में गोवा और असम की बीच मुकाबला होगा, जबकि मेकॉन स्टेडियम में रेलवे और सेना के बीच मैच खेला जायेगा। विजय हजारे ट्रॉफी को रणजी स्तर के वनडे टूनार्मेंट के रूप में जाना जाता है। वर्ष 2002-03 में एक सीमित ओवरों के रूप में इस टूनार्मेंट की शुरूआत प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर विजय हजारे के नाम पर की गयी थी। इस टूनार्मेंट में सबसे अधिक तमिलनाडु की टीम ने पांच बार चैंपियनशिप पर कब्जा किया है।

विजय हजारे ट्रॉफी के इन मैचों को इस लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है कि इस टूनार्मेंट में बाद इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल की मेगा नीलामी होनी है। आईपीएल टीमों के फ्रेंचाइजी की भी इस टूनार्मेंट में प्लेयर्स के प्रदर्शन पर निगाह होगी। रांची में खेले जाने वाले टूनार्मेंट के एलिट ई ग्रुप के मैचों का शेड्यूल तय किया गया है, उसके अनुसार 9 दिसंबर को गोवा और राजस्थान, पंजाब और रेलवे एवं सर्विसेज और असम की टीमों के बीच मुकाबले होंगे। 10 दिसंबर को रेस्ट डे होगा। 11 दिसंबर को गोवा और सेना, पंजाब और असम तथा रेलवे और राजस्थान के मैच होंगे। पंजाब और सेना की टीमें 12 को जेएससीए मुख्य स्टेडियम में भिड़ेंगी। ओवल स्टेडियम में गोवा और रेलवे तथा मेकॉन स्टेडियम में राजस्थान और असम के मैच होंगे। 13 दिसंबर को भी रेस्ट डे होगा, जबकि 14 को रेलवे और असम, राजस्थान और सेना तथा गोवा और पंजाब की टीमें भिड़ेंगी। बता दें कि ट्रॉफी के अन्य मैच तिरुअनंतपुरम, चंडीगढ, राजकोट, मुंबई, गुवाहाटी, और जयपुर में खेले जा रहे हैं।

--आईएएनएस

स्पोर्टस न्यूज डेस्क !!!  

एसएनसी/आरजेएस

Share this story

Tags