Samachar Nama
×

VIDEO Virender Sehwag  से खौफ खाता था ये खतरनाक तेज गेंदबाज ,कहा-'वीरू को गेंदबाजी करना भयानक सपना'
 

Virender Sehwag

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।दक्षिण अफ्रीका के खतरनाक तेज गेंदबाज   डेल स्टेन भारत के विस्फोटक बल्लेबाज   वीरेंद्र सहवाग से खौफ खाते थे।  बता दें कि  डेल स्टेन ने बीते दिनों ही क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया है। डेल स्टेन   उन गेंदबाजों में से एक रहे हैं जिनका सामना करने से कई बल्लेबाज घबराहते थे। पर डेल स्टेन खुद   वीरेंद्र सहवाग  से  डरते थे

Oval Test में  Virat Kohli और Rohit Sharma के बीच हुई अनबन,  VIDEO हुआ वायरल
 

 Sehwag

। डेल  स्टेन ने खुद  ही इस बात का खुलासा किया था। स्टेन ने कहा था , वीरेंद्र सहवाग को गेंदबाजी करना किसी   भयानक सपने से कम नहीं था ।उन्होंने चेन्नई में  300 रन बनाए हैं ।अगर आपसे  हल्की से भी गलती हुई तो  सहवाग  आपको नहीं छोड़ेगा । कोई भी सहवाग जैसा नहीं है जो पहली  ही गेंद से आपको मारने लगेगा।

जूते खरीदने के नहीं थे पैसे, खदान में काम करते थे पिता, ऐसी है इस महान  तेज गेंदबाज की कहानी 
 

 Sehwag

साथ ही डेल स्टेन ने कहा था  कभी -कभी  दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग ने मुझे सम्मन दिया  और मुझे इतना  परेशान नहीं किया । अगर मैं अच्छी गेंदबाजी करता, तो वे मुझे   अच्छे से खेलते थे जिन  लोगों  की मुझे चिंता थी  वे वह लोग थे जिन्हें इस बात की चिंता नहीं थी  कि मैं कौन हूं ।  

LIVE IND VS ENG दूसरे दिन का खेल शुरु , भारतीय गेंदबाजों की निगाहें अंग्रेजों को जल्द ढेर करने पर 
 

Dale Steyn

डेल स्टेन  क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाजों में से  एक रहे हैं। उन्होंने 93 टेस्ट, 125 वनडे और  47 टी 20 मैचों  में हिस्सा लिया । उन्होंने       टेस्ट मैचों में 439 विकेट चटकाए है। वहीं वनडे 196 और टी 20 मैचों में 64 विकेट लिए है। आईपीएल डेल स्टेन के नाम 97 विकेट दर्ज हैं।एक तरह से डेल स्टेन का अंतर्राष्ट्रीय करियर बहुत ही शानदार रहा।
 

Dale Steyn


 

Share this story