VIDEO: इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने किया एक ओवर में छह छक्के जड़ने का कारनामा
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। श्रीलंका के ऑलराउंडर थिसारा परेरा चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने एक ओवर में छह छक्के जड़कर इतिहास रच दिया । बता दें कि कोलंबो के एक घरेलू टूर्नामेंट के दौरान थिसारा ने किसी भी तरह के पेशेवर क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के जड़ने का कारनामा किया।
Breaking: भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान Harmanpreet Kaur कोरोना -19 पॉजिटिव
थिसारा अब श्रीलंका के लिए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए, उन्होंने यह उपलब्धि रविवार को पनागोडा में सैन्य मैदान पर चले रहे मेजर क्लब्स लिमिटेड ओवर लिस्ट ए टूर्नामेंट में हासिल की । वह ब्लूमफील्ड क्रिकेट में एथलेटिक क्लब के खिलाफ मैच में श्रीलंकाई आर्मी की कप्तानी कर रहे थे।
IND vs ENG सीरीज से आईपीएल की इन 4 टीमों को मिली बड़ी खुशी, जानिए यहां
उन्होंने मुकाबले में खेलते हुए 13 गेंद में नाबाद 52 रन बनाए, उन्होंने इस दौरान 8 छक्के जड़े।थिसारा की पारी श्रीलंकाई लिस्ट ए में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक भी रहा ।इससे पहले पूर्व श्रीलंकाई ऑलराउंडर कौशल्या वीरत्ने ने 2005 में 12 गेंद में अर्धसतक जड़ा था।थिसारा पेशेवर क्रिकेट में यह उपलब्धि अपने नाम ऐसा करने वाले नौंवे क्रिकेर बन गए हैं।
IPL 2021 से पहले कई भारतीय दिग्गज क्रिकेटर आए Coronavirus की चपेट में, इन चारों के टेस्ट पॉजिटिव
इससे पहले गारफील्ड सोबर्स, रवि शास्त्री, हर्शल गिब्स, युवराज सिंह, रॉस वाइटले, हजरतुल्लाह जजई, लियो कार्टर और कीरोन पोलार्ड ऐसा करने वाले खिलाड़ी रहे हैं।थिसारा 50 ओवरों के मुकाबले में एक ओवर में छक्के जड़ने का कारनामा करने वाले दूसरे क्रिकेटर बन चुके हैं। वनडे में सबसे पहले साल 2007 में पूर्व क्रिकेर हर्शल गिब्स ने ऐसा किया था। वहीं सर गारफील्ड सोबर्स ने सबसे पहले 1968 में ऐसा किया था, जबकि भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री ने 1985 में ऐसा किया। बता दें कि थिसारा परेरा के द्वारा खेली गई तूफानी पारी का वीडियो अब सोशल मीडिाय पर वायरल हो रहा है। 
WATCH: Thisara Perera hits 6⃣ sixes
in an over
https://t.co/6kvgdx1wqI @PereraThisara
— Sri Lanka Cricket
(@OfficialSLC) March 29, 2021


in an over
(@OfficialSLC)