Samachar Nama
×

VIDEO,  PAK में क्रिकेट स्टेडियम का हुआ ऐसा  हाल, मैदान पर ऊगाई जा रही हैं कद्दू और मिर्चियां
 

o

जयपुर  स्पोर्ट्स डेस्क।। पाकिस्तान का क्रिकेट स्तर पिछले कुछ सालों में काफी गिर गया है। इसके पीछे  कई वजह हैं।  पर प्रमुख वजह  यह है कि  वहां  खेल से जुड़ी सुविधाएं बेहतर नहीं हैं । हाल ही में  सामने आया है कि पाकिस्तान के  एक क्रिकेट स्टेडियम में   मैच नहीं  कराए जा रहे हैं, बल्कि वहां   कद्दू और  मिर्च उगाई जा रही है।  

IND VS ENG इस इंग्लिश खिलाड़ी बताया, किस तरह Joe Root को जल्दी आउट कर सकती है टीम इंडिया
 


pakistan khanewal

पाकिस्तान   के उस क्रिकेट स्टेडियम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। बता दें कि पाकिस्तान के न्यूज चैनल ने इस बात का खुलासा किया है कि  पंजाब   प्रांत में स्थित खानेवाल स्टेडियम   में अब खेती होने लगी है और वहां पर सब्जियां ऊगाई जा रही हैं। खानेवाल स्टेडियम में घरेलू क्रिकेट के मुकाबले होने थे। इस स्टेडियम को इसलिए तैयार किया  गया था ताकि घरेलू स्तर के खिलाड़ियों को  अच्छा मैदान मिल सके।

IND VS ENG  Mohammed Siraj के आगे नतमस्तक हुआ  पाकिस्तान, इस दिग्गज ने कह दी बड़ी बात
 


pakistan khanewal

पर पाकिस्तान   इस स्टेडियम का हाल बहुत बुरा है।स्टेडियम को बनाने में करोड़ों खर्च हुए थे । स्टेडियम में  अभ्यास एरिया के अलावा  शानदार पवेलियन समेत कई  विश्व स्तरीय सुविधाएं थीं। लेकिन अब किसानों ने इस स्टेडियम को कब्जा में ले लिया है । इस मैदान पर    खिलाड़ियों को तैयार करने की बजाय  कद्दू, मिर्च और दूसरी सब्जियां  ऊगाई जा रही हैं।

Dinesh Karthik ने बताया  T20 World Cup में भारत के लिए कौन सा खिलाड़ी हो सकता है अहम साबित 

PAK team

पाकिस्तान के एक बड़े स्टेडियम  का बुरा हाल देखकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी दुख प्रकट किया है।उन्होंने कहा कि क्रिकेट स्टेडियम का ऐसा हाल देखकर मुझे काफी दुख हो रहा है। बता दें कि भारत से तुलना की जाए तो पाकिस्तान के पास  वैसे बेहतर खिलाड़ी और सुविधाएं नहीं हैं।

PAK vs NZ-0--1


 

Share this story

Tags