Samachar Nama
×

दिग्गज वसीम अकरम ने आखिरकार खत्म की, विराट vs बाबर की बहस, जानिए किसे बताया महान 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।अक्सर क्रिकेट फैंस और पूर्व क्रिकेटरों के बीच विराट कोहली और बाबर आजम को लेकर बहस होती रहती है। चर्चा इस बात को लेकर होती है कि इन दोनों ही बल्लेबाजों में से  कौन महान हैं ? पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अब इस बहस को खत्म करते हुए बयान दिया है।वसीम अकरम से विराट और बाबर आजम में से किसी एक को चुनने को कहा गया तो उन्होने कोहली को चुना।

IND vs ENG में से कौन जीतेगा टेस्ट सीरीज, हो गई बड़ी भविष्यवाणी
https://samacharnama.com/

साथ ही वसीम अकरम ने इसके पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने कहा, बाबर आजम सही ट्रेक पर हैं, वह मॉडर्न ग्रेट में से एक हैं। जबकि विराट कोहली आज की तारीख में सुनहरे अक्षरों में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं।

IPL 2024 का आयोजन क्या भारत से बाहर होगा, शेड्यूल से पहले मिला बड़ा अपडेट
 

https://samacharnama.com/

बता दें कि विराट कोहली लगातार महानता के नए -नए आयाम छू रहे हैं।पिछले साल वनडे विश्व कप में उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ द  टूर्नामेंटअवॉर्ड जीता । यही नहीं विश्व के दौरान ही विराट कोहली ने वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का 50 वां शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर का 49 वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ा ।

Sania Mirza ने Shoaib Malik से लिया है 'खुला', जानिए क्या है इसका मतलब, हो गया खुलासा 
 

https://samacharnama.com/

विराट कोहली के नाम वनडे में सबसे ज्यादा 50 शतक हैं। विराट कोहली जहां पिछले कुछ वक्त से अच्छी फॉर्म में चलते हुए लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं। वहीं बाबर आजम ने हाल ही में अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष किया। विश्व कप में भी उनका बल्ला नहीं चला था।हालांकि हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ  टी 20 सीरीज में जरूर कुछ पारियां उन्होने खेली। विराट कोहली काफी कुछ हासिल कर चुके हैं, लेकिन बाबर आजम उनसे काफी पीछे हैं।

New year 2024 prediction on virat kohli and indian cricket team  

Share this story

Tags