Samachar Nama
×

CPL 2020 की Points Table का अपडेट, जानिए किस टीम के हैं कितने अंक

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कैरेबियन प्रीमियर लीग के तहत अब तक जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले हैं। लीग का आगाज 18 अगस्त से हुआ है और फाइनल दस नवंबर को खेला जाना है और उससे पहले यह देखना जरूरी है कि कौन सी टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही है। IPL 2020: कोरोना टेस्ट
CPL 2020 की Points Table का अपडेट, जानिए किस टीम के हैं कितने अंक

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कैरेबियन प्रीमियर लीग के तहत अब तक जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले हैं। लीग का आगाज 18 अगस्त से हुआ है और फाइनल दस नवंबर को खेला जाना है और उससे पहले यह देखना जरूरी है कि कौन सी टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही है।

IPL 2020: कोरोना टेस्ट पर 10 करोड़ खर्च करेगी BCCI, टूर्नामेंट में किए जाएंगे इतने टेस्ट

CPL 2020 की Points Table का अपडेट, जानिए किस टीम के हैं कितने अंक सीपीएल की प्वाइंट्स टेबल की बात की जाए तो फिलहाल ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टॉप पर मौजूद है जो इस सीजन में अब तक लगातार जीत दर्ज कर रही है ।नाइटराइडर्स की टीम ने लगातार 7 मुकाबले अब तक जीते हैं और उसके 14 अंक हैं। दूसरी नंबर पर प्वाइंट्स टेबल में सेंट लुसिया जॉक्स है । सेंट लुसिया ने 7 मुकाबले खेले हैं जिनमें से उसे 5 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा । उसके 10 अंक हैं ।

ENG vs PAK 3rd T20: हैदर अली ने टी 20 डेब्यू में बना डाले कई रिकॉर्ड्स, किया दमदार प्रदर्शन

CPL 2020 की Points Table का अपडेट, जानिए किस टीम के हैं कितने अंक गयाना अमेजन वॉरियर्स आपको प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर नजर आती है । गयाना ने 8 मुकाबले अब तक खेले हैं जिनमें 4 जीत और इतनी हार के साथ 8 अंक अपने नाम किए हैं । प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर जमैका थलाईवाज है जिसने 7 मैच खेले हैं जिनमें 3 में जीत दर्ज की है जबकि 4 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा । जमैका के 6 अंक प्वाइंट्स टेबल में हैं।प्वाइंट्स टेबल में बारबाडोस ट्राइडेंट्स के 4 अंक हैं और उसने लीग में 8 मुकाबले खेले हैं जिनमें 2 जीते मिली हैं और 6 में हार।

ENG vs PAK 3rd T20: इंग्लैंड को 5 विकेट से मात देकर पाकिस्तान ने सीरीज 1-1 बराबरी से की खत्म

CPL 2020 की Points Table का अपडेट, जानिए किस टीम के हैं कितने अंक सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियोट्स प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिर में मौजूद है जिसने 7 मुकाबलों में 1 जीत दर्ज की है जबकि 6 में हार का सामना करना पड़ा। उसके 2 अंक है। वैसे आने वाले मुकाबलों के बाद भी फेयरबदल प्वाइंट्स टेबल में देखने को मिल सकता है।CPL 2020 की Points Table का अपडेट, जानिए किस टीम के हैं कितने अंक

CPL 2020 की Points Table का अपडेट, जानिए किस टीम के हैं कितने अंक

Share this story