Samachar Nama
×

ऐसा कुछ करते हुए वायरल हुआ टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का ये वीडियो, देखकर फैंस की आंखें हुईं आगबबूला

श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा शानदार प्रदर्शन किया है। पर इस बेहतरीन प्रदर्शन के बीच जडेजा ने ऐसा कुछ कर दिया है जिससे क्रिकेट तमाम फैंस नाराज हो गए । इस पूूरे वाक्या से जुड़ा एक वीडियो निकलकर सामने आया है । ये भी पढ़ें: कप्तान कोहली पर
ऐसा कुछ करते हुए वायरल हुआ टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का ये वीडियो, देखकर फैंस की आंखें हुईं आगबबूला

श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा शानदार प्रदर्शन किया है। पर इस बेहतरीन प्रदर्शन के बीच जडेजा ने ऐसा कुछ कर दिया है जिससे क्रिकेट तमाम फैंस नाराज हो गए । इस पूूरे वाक्या से जुड़ा एक वीडियो  निकलकर सामने आया है ।

ये भी पढ़ें: कप्तान कोहली पर मंडराया खतरा, अब देना पड़ सकता है इस्तीफा !

बता दें इस  वीडियो के सामने आने के बाद से श्रीलंकाई प्रशंसक नाराज हैं , बता दें  की इस वायरल हो रहे वीडियो में  जडेजा ड्रेसिंग रुम के सामने है और दिलरुवान परेरा या स्पिनर गुनातिलका के ऐक्शन की नकल कर रहे हैं जडेजा के द्वारा जब ये ऐक्शन किया जा रहा था, तब गेंदबाजी कोच भरत अरुण और मुख्य रवि शास्त्री भी मौजूद थे ।

ये भी पढ़ें : Video: ये दिग्गज खिलाड़ी मैच में कुछ इस तरह हो गया रन आउट देखकर आप भी चौंक जाओगे

और उनका ये वीडियो सामने आने के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट प्रशंसक नाराज हो गए हैं , और काफी गुस्से में वैसे भी श्रीलंका टीम प्रदर्शन टेस्ट मैच में बेहद खराब रहा है । इस वीडियो के सामने आने के बाद तमाम फैंस ने सोशिल मीडिया पर उनके विरुद्ध गुस्सा जाहिर किया है ।

ये भी पढ़ें: VIDEO : लानत है इस बल्लेबाज पर जो क्रिकेट इतिहास की सबसे धीमी गेंद पर उड़वा बैठा स्टंप

 

video credit— Viral Studios

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story