Samachar Nama
×

इस स्टार  भारतीय क्रिकेटर पर लगा  Pitch Roller चुराने का आरोप,  बढ़ सकती है मुश्किलें
 

66

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। स्टार  क्रिकेटर  परवेज रसूल  विवादों में घिर गए हैं । दरअसल  जम्मू -कश्मीर  क्रिकेट  एसोसिएशन  के दिग्गज क्रिकेटर परवेज रसूल     पर गंभीर आरोप लगा है। उन पर पिच  रोलर चुराने का आरोप है।   यही नहीं   स्टार खिलाड़ी को नोटिस भी जारी कर दिया गया है और  चेतावनी दी गई है कि उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar ने  की  Rohit Sharma की तारीफ, जानिए क्या कुछ कहा 
 


01-1-

एसोसिएशन की ओर से  अपने बयान में कहा  गया,  अपने  जेकेसीए  की मशीन  ली है  कड़े कदम उठाने से  पहले आपको निर्देश दिया जाता है कि  एक हफ्ते के  भीतर  सभी मशीनें लौटा दें नहीं तो  हम कानूनी कार्रवाई  के लिए आजाद होंगे । कड़े कदम में भरोसे को तोड़ने के लिए  और सोहार्दपूर्ण  संबंध बनाए रखने के लिए पुलिस कार्रवाई  शामिल है।  

IPL 2021 से पहले वायरल हुआ MS Dhoni नया अवतार, देखकर फैंस के उड़ेंगे होश
 


01-1-

परवेज रसूल ने खुद पर लगे सभी  आरोपों से इनकार किया है । क्रिकेटर ने अपने बयान में कहा, एक  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर से इस तरीके  का बर्ताव  किया जाता है जिसने अपना दिल और   जान जम्मू -कश्मीर क्रिकेट के लिए लगा दिया हो।बता दें कि परवेज रसूल  अनंतनाग  जिले  के बिजबेहरा  शहर के निवासी हैं ,  जम्मू-कश्मीर  क्रिकेट एसोसिएशन  पहले  मोहम्मद शमी को नोटिस भेजा, इसके बाद परवेज को लेटर भेजा  गया।

Afghanistan Cricket Board के दफ्तर में बंदूक के साथ घुसा Taliban, पूर्व क्रिकेटर भी साथ आया नजर

01-1-

 बता दें कि परवेज रसूल ने इकलौता वनडे मैच भारत के लिए   15 जून 2014 को  बांग्लादेश के खिलाफ और  इकलौता    टी 20 मैच   इंग्लैंड के खिलाफ  26 जून 2017 को खेला था।परवेज रसूल पर इस मामले के तहत क्या कुछ  कार्रवाई होती है यह तो देखने वाली  बात रहती है कि लेकिन  खिलाड़ी की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं।

01-1-

Share this story