Samachar Nama
×

IPL 2022 में नहीं खेलेगा  इंग्लैंड का यह स्टार ऑलराउंडर, सामने आई बड़ी वजह
 

Tom Curran 11

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।. आईपीएल 2022 सीजन में दो नई टीमें   शामिल होने वाली हैं और इस हिसाब से लीग काफी बड़ी हो जाएगी। आईपीएल के  15 वें सीजन से पहले  फरवरी में मेगा ऑक्शन होना है , जहां    खिलाड़ियों की नीलामी होगी। आईपीएल नीलामी से पहले ख़बर है कि  इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर   टॉम कुर्रन   लीग के इस  सीजन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।  

 IND VS SA  केपटाउन टेस्ट में दूसरे दिन का खेल शुरू, भारतीय गेंदबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी

उनके आईपीएल 2022 से बाहर होने की बड़ी वजह सामने आई  है। दरअसल  अपनी पीठ की चोट की वजह से    टॉम कुर्रन  आईपीएल 2022 से बाहर हो गए  हैं। वह बैक इंजरी के चलते जून तक क्रिकेट से दूर रहेंगे।  ऑलराउंडर  लंबे  अरसे तक मैदान पर  नहीं उतर  पाएगा और इस हिसाब से वह आईपीएल में भी नहीं खेल पाएंगे।

IND VS SA क्या Ajinkya Rahane के टीम इंडिया से कटेगा पत्ता,  बल्लेबाजी कोच ने दिया ये जवाब
 

बता दें कि कुर्रन की पीठ दर्द की समस्या हाल ही में  बिग बैश लीग के  दौरान सामने आई है। बीबीएल  2021-22 सीजन  में कुर्रन सिडनी सिक्सर्स का हिस्सा रहे । वह चोट की वजह से लीग के चार मैच नहीं खेले सके और लंदन लौट गए। स्कैन के बाद सामने आया  कि उन्हें बैक में फ्रैक्चर है।

IND VS SA टीम इंडिया के इस बल्लेबाज पर भड़के Sunil Gavaskar, जमकर लगाई लताड़
 

कु्र्रन की इस परेशानी के बारे में उनके काउंटी क्रिकेट क्लब सरे  ने जानकारी दी ।सैम कुर्रन को  वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी 20 सीरीज  के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया। टॉम कुर्रन आईपीएल के  अहम  खिलाडी रहे हैं। वह 2018 से  आईपीएल का हिस्सा हैं । वह केकेआर राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल का हिस्सा  अगर  वह नहीं बनते हैं तो यह टॉम  कुर्रन का बड़ा झटका होगा।

Share this story