Samachar Nama
×

AUS के खिलाफ Team India को जीत दिलाएगा ये खिलाड़ी, अकेला ही मैच पलटने का रखता है दम  

IND VS AUS

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  9 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। भारत और  ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। भारत के पास मौजूदा समय में एक ऐसा स्टार है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को जीत दिला सकता है।बता दें कि यह खिलाड़ी ऐसा है जो अकेले ही मैच पलटने का दम रखता है।

Kieron Pollard ने बल्ले से मचाया कोहराम, Andre Russell पर कहर बनकर टूटे, जमकर की धुनाई, देखें VIDEO
 


axar-patel-- test

बता दें कि भारत की पिचें  स्पिनरों के लिए  मुफीद होती हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैचों में स्पिनरों का जलवा देखने को मिलेगा। टीम इंडिया के स्टार स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कहर बरपाते नजर आ सकते हैं। अक्षर की गेंदों को समझना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहता और वह गेंद टर्न कराने में माहिर हैं।

Border Gavaskar Trophy 2023: घातक खिलाड़ी कब तक करने जा रहा है टेस्ट टीम में एंट्री, चुप्पी तोड़ दिया बड़ा बयान

axar-patel---1111111111111111111111.JPG

अक्षर पटेल के पास अलग वैरिएशन है।इसके अलावा वह मौका पड़ने पर टीम के लिए बल्लेबाजी कर सकते हैं।अक्षर पटेल अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से अकेले ही मैच पलटने का दम रखते हैं । बता दें कि 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अक्षर पटेल ने टेस्ट डेब्यू किया।

Team India के खिलाफ सीरीज से पहले घिसी-पिटी पिचों पर अभ्यास कर रही है AUS, जानिए आखिर क्या है वजह

axar-patel---1111111111111111111111.JPG

टेस्ट करियर  के तीसरे ही मैच में उन्होंने 11 विकेट लेकर  तहलका मचाया था।अक्षर पटेल  भारत के लिए  8 टेस्ट मैचों  में 47 विकेट ले चुके हैं , वह 50 विकेट पूरे करने से तीन कदम दूर हैं। माना जा रहा हैकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह यह कारनामा कर सकते हैं।अक्षर पटेल ने अब तक 22.64 की औसत से 249 रन  भी  बनाए हैं।कप्तान रोहित शर्मा  पहले टेस्ट मैच में अक्षर पटेल को मौका देंगे या नहीं ,यह देखने वाली बात रहती है।

axar-patel---1111111111111111111111.JPG

Share this story