AUS के खिलाफ रोहित की जगह ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का कप्तान, हेड कोच गौतम गंभीर ने किया ऐलान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो गए, जहां टीम इंडिया को पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा के खेलने पर संशय है।दरअसल पहले या दूसरे मैच से रोहित शर्मा पर्सनल रीजन की वजह से बाहर होने वाले हैं।
BGT से पहले पिच को लेकर चर्चा तेज, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया दो बड़ी धमकी

अहम सवाल यही रहा है कि रोहित की गैरमौजूदगी में पहले टेस्ट मैच के तहत भारत की कप्तानी कौन करेगा ? ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने इस सवाल का जवाब दिया है। गौतम गंभीर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित की गैरमौजूदी को लेकर सवाल किया गया है।

गौतम गंभीर ने साफ कर दिया है कि रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ही कप्तानी संभालेंगे। क्योंकि वह निश्चित रूप से टीम के उपकप्तान है। इसके अलावा गंभीर ने यह भी बताया कि रोहित की गैरमौजूगी में कौन ओपनिंग करेगा।

गौतम गंभीर का मानना है कि रोहित शर्मा अगर बाहर होते हैं तो उनकी जगह हमारे पास कई विकल्प हैं।शुभमन गिल और अभिमन्यू ईश्वरन हमारे पास मौजूद हैं। उन्होंने केएल राहुल का भी बचाव किया है, जो पिछले कुछ समय से फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। बता दें कि भारत ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर शर्मनाक हार हार झेली है।इस वजह से ही टीम इंडिया आलोचकों के निशाने पर हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरा भारत के लिए काफी ज्यादा अहम होजाता है।ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम के टॉप खिलाड़ियों पर भी नजरें रहने वाली हैं।


