खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा
अपनी कमाल की गेंदबाजी से सचिन के सामने टिकने वाला ये गेंदबाज, अब तेंदुलकर के बेटे को गेंदबाजी करते हुए देखना चाहता है
क्रिकेट सचिन तेंदुलकर नाम जाना पहचाना है और इन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है, पर ऐसा लगा रहा है कि इनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर का वक्त आने वाला है सचिन के बहुत अच्चे बल्लेबाज थे, पर ये उनका बेटा बहुत अच्छा गेंदबाज साबित होने वाला है ।
ये भी पढे़ें: Video: जब इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने अंपायर के साथ किया था कुछ ऐसा, जिसे देखकर सब चौंक गए थे
वैेसे बात की जाए क्रिकेट की दुनिया में तो सचिन और ग्लैन मैग्रा के बीच संघर्ष काफी रोमांचक को रहा है । और दोनों खिलाड़ी के बीच संबंध भी काफी अच्छे रहे हैं , और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया का तेज गेंदबाज सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को गेंदबाजी करते हुए देखना चाहता है।

ये भी पढ़ें : IND vs SL : भारत 600 रन पर ऑलआउट, पांड्या ने डेब्यू मैच में लगाई फिफ्टी
इस संदर्भ में बात करते हुए ग्लैन मैग्रा ने कहा है ‘ सचिन का बेट, वह कितने साल का है , मेरे बेटे की उम्र की बराबर का है , मैने अब तक उसे गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा है, मैं देखने के लिए उत्सुक हूं उसे अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए । जब एमआरएफ (अकादमी ) शुुरु हुई थी, उससे जुड़ने वाले सचिन ही पहले थे ।

मैग्रा ने कहा है की सचिन तेज गेंदबाज बनना चाहते थे, क्या सचिन का बेटा लंबा है ( तो इस दौरान मौजूद संवाददाताओं ने कहा हां), तो इससे उसे मदद मिलेगी, लेकिन ये देखकर अच्छा लगता है कि उन्हें खेल से प्यार है ,सचिन हमेशा से तेजं गेंदबाज बनना चाहते थे ।

