ना विराट ना रोहित ये कोई और ही निकला जिसने लगा दिया तिहरा शतक और तोड़ दिए सारे बड़े रिकॉर्ड
क्रिकेट की दुनिया में रनों की बहुत ही अहमियत होती है, क्रिकेट इतिहास में कई बेहतरीन पारियों के बारे में सुना होगा । पर हम आपको एक ऐसे क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे है जिसनें वनड़े श्रृंखला में तिहारा शतक लगाया है। वैसे तो आपने टेस्ट क्रिकेट में ऐसी पारियों के बारे में सुना होगा पर पाकिस्तान के इस 26 वर्षीय खिलाड़ी बिलाल इरशाद अहमद ने वनडे में यह कारनामा करके दिखाया हैै।
बिलाल की ये धमाकेदार पारी क्रिकेट में इतिहास रच गई, क्योंं कि 50 ओवर में इस खिलाड़ी ने ट्रिपली सेंचुरी लगाए जाने के काम किया है।
बता दें कि बिलाल नें महज 174 गेंदों में 9 छक्के और 42 चौकों की मदद नाबाद 320 रन की पारी खेली है । यह खिलाड़ी पीसीबी फजल मोहम्मद इंटर क्लब क्रिकेट चैंपियंस टूर्नामेट में अल रहमान सीसी के खिलाफ खेलते हुए , शहीद अलम बक्स क्रिकेट के खिलाड़ी बिलाल ने जाकिर हुसैन के साथ दुसरे विकेट के लिए 364 रन की पार्टनरशिप की ।
बिलाल की पारी की बदौलत टीम ने 50 ओवर में 556 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया । और शहीद आलम बक्स क्लब ने इस मैच को 411 रनों से जीता ।
जानकारी के लिए बता दें की इस टूर्नामेंट में करीब 98 टीमें मिल रही है दरअसल इस टूर्नामेंट को आयोजन क्षेत्रिय स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने के लिए किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 2,836 क्लब के बीच 5000 मैच खेले जाएंगे। अगर वनडे क्रिकेट की बात की जाए तो सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड 2014 में रोहित शर्मा के नाम है जिसमें श्रीलंका के खिलाफ इन्होंने 264 रनों का स्कोर खड़ किया था
इसके अलावा मार्टिन गुप्टिल, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ी भी डबल सेंचुरी लगा चुके हैं।
विराट अनुष्का के साथ पूरी भारतीय टीम ने देखी सचिन के जीवन की कहानी
इस खतरनाक बीमारी के मरीज़ हैं सलमान, असहनीय दर्द के चलते कर लेना चाहते हैं आत्महत्या
क्यों रणवीर सिंह न्यूड अवतार में बाथ टब में जाकर सिमट गए
दर्शक कर रहे हैं ट्रेलर का इंतजार, सलमान के पिता ने देख ली पूरी फिल्म
पहले से दो बच्चों की मां है ये एक्ट्रेस, फिर से देने चाली हैं जुड़वां बच्चों को जम्न

