Islam के लिए इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लिया चौंकाने वाला फैसला, क्रिकेट को कहा अलविदा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 18 साल की महिला खिलाड़ी ने इस्लाम के लिए क्रिकेट को अलविदा कह दिया। पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर आयशा नसीम ने 18 साल की उम्र में संन्यास ले लिया है। बता दें कि आयशा एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और उनकी तराीफ दिग्गज वसीम अकरम ने भी की थी।

ख़बरों के मुताबिक पाकिस्तान की इस खिलाड़ी ने संन्यास इसलिए लिया क्योंकि वो इस्लाम के अनुसार अपनी जिंदगी जीना चाहती हैं। उन्होंने पीसीबी को कहा कि , वो क्रिकेट छोड़ रही हैं और वो अपनी जिंदगी इस्लाम के अनुसार जीना चाहती हैं।आयशा ने करीब 3 साल पहले 2020 में थाईलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। पाकिस्तान के लिए खेलते हुए आयशा ने अपने शुरुआती करियर में काफी प्रभावित करने का काम किया ।
WI vs IND : विराट कोहली ने बनाया महा कीर्तिमान, दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल

पाकिस्तान के लिए खेलते हुए आयशा ने 30 टी 20 मैचों में 369 रन और 4 वनडे मैचों में 33 रन बनाए थे ।वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ खेली गई नाबाद 45-45 रन की पारी आयशा की बड़ी पारी रही।
दूसरे टेस्ट से क्यों Shardul Thakur हुए बाहर, सामने आई बड़ी वजह, BCCI ने दी जानकारी

विश्व कप में भारत के खिलाफ खेली गई नाबाद 43 रन की पारी उनके करियर की दूसरी सबसे बड़ी पारी रही।आयशा के इस तरह से अचानक संन्यास लेने से बड़ा झटका लगा क्योंकि उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट को अगला सुपर स्टार माना जा रहा था।क्रिकेट की दुनिया में उन्हें काफी कुछ हासिल करना था। वहीं आयशा ने जिस उम्र में संन्यास लिया है, वह बेहद कम है।इस आयु में खिलाड़ी सफर की शुरुआत करते हैं।

Ayesha made her international debut for Pakistan in March 2020, representing the country in four women's ODIs and four women's T20Is
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) July 20, 2023
Read more: https://t.co/mulsrxDWYP#AyeshaNaseem pic.twitter.com/iKeRQKsNfB

