‘राम मंदिर’ भूमि पूजन को लेकर इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने ट्वीट करके कही बड़ी बात
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। 5 अगस्त का दिन ऐतिहासिक रहा है जब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा अयोध्या में रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत हुई है। बता दें कि बुधवार को भूमिपूजन और शिलान्यास के बाद हिंदू समुदाय के लोगों में जश्न है और एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ दिखाया जलवा, ये कमाल करने वाले पहले बल्लेबाज बने बाबर आजम
इसी क्रम में पाकिस्तान के हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर ट्वीट करके बड़ी बात कही है। दानिश कनेरिया ने भी भगवान राम के मंदिर निर्माण की शुरुआत होने पर ट्वीट करते हुए खुशी जाहिर की है । दानिश ने लिखा है, भगवान राम की खूबसूरती उनके नाम में नहीं उनके चरित्र में निहित है ।
ENG vs PAK:पहले दिन बाबर आजम ने जड़ा अर्धशतक, पाकिस्तान ने बनाए 139/2
वो बुराई के खिलाफ अच्छाई की जीत के प्रतीक हैं। पूरी दुनिया में आज एक खुशी की लहर है । यह एक चरम संतोष का पल है। जय श्री राम । कनेरिया का ये ट्विट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो गया और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे । मंदिर निर्माण पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देने के बाद लोगों को पाकिस्तान में उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता होने लगी।
आखिर क्यों रोहित शर्मा ने कहा – टीम में मेरा महत्व सबसे कम है
इसी क्रम में दानिश के ट्वीट पर सुऱक्षा को लेकर मनीष मुकुंद ने कहा , सर मुझे अब आपकी की चिंता है । मुझे आपको देखकर गर्व महसूस होता है।भगवान राम की आप पर कृपा हो और वो आपको सुरक्षित रखें । गौर करने वाली बात है कि दानिश कनेरिया पाकिस्तान के हिंदू क्रिकेट हैं जिन पर फिक्सिंग के चलते क्रिकेट से आजीवन प्रतिबंध लगा है। हालांकि वह विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय देते रहते हैं।
The beauty of Lord Rama lies in his character, not in his name. He is a symbol of the victory of right over the evil. There is wave of happiness across the world today. It is a moment of great satisfaction. #JaiShriRam pic.twitter.com/wUahN0SjOk
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) August 5, 2020
We are safe and no one should have any problem with our religious beliefs. Life of Prabhu Shri Ram teaches us unity and brotherhood. https://t.co/De7VaZ5QhS
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) August 5, 2020