Samachar Nama
×

पाकिस्तान के पास है ये “तुरुप का इक्का” जो कल टीम इंडिया पर पडे़गा भारी

रविवार का दिन भारत और पाक दोनों के लिए बड़ा ही अहम क्योंकि इंग्लैंड के मैदान में ये दोनों टीम कई दिनों बाद आमने सामने होने जा रही। चैंपियंस ट्रॉफी के 4 जून के मुकाबले का इंतजार तो सभी को है। पाकिस्तान इस बार मैदान पूरी तैयारी के साथ उतर रहा है । वह किसी
पाकिस्तान के पास है ये “तुरुप का इक्का” जो कल टीम इंडिया पर पडे़गा भारी

रविवार का दिन भारत और पाक दोनों के लिए बड़ा ही अहम क्योंकि इंग्लैंड के मैदान में ये दोनों टीम कई दिनों बाद आमने सामने होने जा रही। चैंपियंस ट्रॉफी के 4 जून के मुकाबले का इंतजार तो सभी को है। पाकिस्तान इस बार मैदान पूरी तैयारी के साथ उतर रहा है । वह किसी भी हालत में भारत से यह मैच जीतने का इरादा रखता है।

दरअसल जिस तरह से टीम इंडिया खेल रही है उससे पाकिस्तानी टीम के होश  उड़ गए हैं और इसी बात के आधार पर पाक की टीम नई रणनीती बनाने मै लगी हुई है। ये टीम में ऐसे खिलाड़ियों को उतारना चाहती  है जो भारतीय टीम पर भारी पड़े ।

पहला पाकिस्तानी टीम की ओर से जुनैद खान का नाम उछाला गया था । जुनैद खुद कहा था की वे विराट कोहली को आउट किए जाने का दम रखते हैं और उन्होंने पहले भी कई बार उन्हों आउट किया है। पाकिस्तान यहीं तक नहीं रुक रहा है उसने एक ऩए नाम उछाला है जो भारत के लिए भारी पड़ सकता है।बता दें की बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद पाकिस्तानी मीडिया 23 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी फहीम अशरफ को तुरुप का इक्का करार दिया है जो भारतीय टीम पर भारी  पड़ सकता है।

पाकिस्तान के पास है ये “तुरुप का इक्का” जो कल टीम इंडिया पर पडे़गा भारी
faheem-ashraf

पिछले शानिवार को हुए भारत बांग्लादेश के मैच में बांग्लादेशी बल्लेबाजों नें पाक गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी थी, और पाक को 341 रन का लक्ष्य दिया था। इतने बड़े लक्ष्य का पीछे करने उतरी पाक टीम के 8 विकेट गिर गए थे, तब मैदान पर आए फहीम अशरफ ने 30 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों को मारकर 64 रन बनाए और पाकिस्तान को इस मैच में जीत दिला दी।

पाकिस्तान से भिड़ने से पहले इस बात से क्यों डर रहा है भारत?

अफरीदी ने अपनी टीम को लेकर ऐसा कुछ कह दिया, जिससे टूट गई पूरी टीम की आस

OMG: भारत-पाक के मैच में ऐसा कुछ करने वाले हैं सचिन तेंदुलकर

चैंपियंस ट्रॉफी : आज होगा बड़ा ही अहम मुकाबला 

चैंपियंस ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के रोमांचक मैच में बारिश बनी बाधा, मैच हुआ रद्द, दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला

Share this story