Samachar Nama
×

T20 World Cup के फाइनल-सेमीफाइनल में बारिश हुई तो लागू होगा ये नया नियम?

T20 World Cup

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप का  आगाज  17 अक्टूबर से   यूएई और ओमान होने वाला है । इस  टूर्नामेंट को लेकर आईसीसी   ने  कई नियम जारी किए हैं  और साथ ही प्राइज मनी की घोषणा भी की गई है। आईसीसी ने बताया है कि बारिश  के साथ -साथ  कोरोना के  मामले आने पर टूर्नामेंट में कौन से नियम लागू होंगे।

ICC का बड़ा फैसला, पहली बार T20 World Cup में लागू होगा ये नियम
 


hardik pandya t20

बारिश  होने की  स्थिति में नॉकआउट मैचों  में नया नियम लागू होगा। लीग स्टेज मैचों में अगर बारिश होती है तो डीएलएस  नियम के अनुसार दोनों टीमों के लिए से कम  से कम  5 ओवर की बल्लेबाजी की जरूरत है। वहीं सेमीफाइनल  और फाइनल के लिए आईसीसी ने इसे बढ़ाकर 10 ओवर कर दिया गया है।

IPL 2021 Virat Kohli ने एक और बड़े रिकॉर्ड तोड़ा,  ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय

कोरोना   को देखते हुए आईसीसी ने  एक  चिकित्सीय  विशेषज्ञयों की समिति बना दी है जिसमें  बीसीसीआई के डॉ.अभिजीत साल्वी भी शामिल हैं क्योंकि समझा जा सकता है कि बायो -बबल होने के बावजूद कुछ पॉजिटिव के सामने आ सकते हैं।  आईसीसी ने टी 20विश्व कप विजेता को  16 लाख डॉलर करीब   12 करोड़ की ईनामी राशि देने का फैसला किया है।

IPL 2021 RCB के बाहर होने के बाद इस बात को लेकर भड़के Glenn Maxwell, शेयर किया  लंबा-चौड़ा मैसेज

वहीं   उपविजेता को इसकी आधी रकम दी जाएगी। आईसीसी ने 16 टीमों के लिए  कुल 56 लाख डॉलर   लगभग  42 करोड की पुरस्कार राशि रखी  है। सेमीफाइल में हारने वाली दोनों टीमों को   4-4 लॉख डॉलर करीब तीन करोड़ मिलेंगे। वहीं सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने वाली आठ टीमों को70 लाख डॉलर करीब  50 लाख रूपए की पुरस्कार राशि मिलेगी। वहीं पहले दौर में बाहर होने वाली टीम को 40 हजार डॉलर करीब  30 लाख मिलेंगे।

क्या आप जानते है विराट टी-20 वर्ल्डकप इतिहास में पहली बार कप्तान होंगे, जानिए विश्वकप से जुड़ी पांच बातें…

Share this story