Samachar Nama
×

जानिए कौन है वो शख्स जिसकी बदौलत विराट कोहली खेल पाते हैं इतना अच्छा!

भारतीय टीम लगातार मैच जीत रही है और कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन भी लाजवाब रही है। जिस तरह से इन दिनों भारतीय टीम जीत रही है, विराट कोहली का बल्ला भी ताबड़तोड़ चल रहा है । इसलिए इस बात को मानने से इनकार नहीं किया जा सकता है कि इन दिनों सफलता विराट कोहली
जानिए कौन है वो शख्स जिसकी बदौलत विराट कोहली खेल पाते हैं इतना अच्छा!

भारतीय टीम लगातार मैच जीत रही है और कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन भी लाजवाब रही है। जिस तरह से इन दिनों भारतीय टीम जीत रही है, विराट कोहली का बल्ला भी ताबड़तोड़ चल रहा है । इसलिए इस बात को मानने से  इनकार नहीं किया जा सकता है कि इन दिनों सफलता विराट कोहली के कदमों को चूम रही है।

बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में नाबाद 96 रन बनाने वाले कोहली ने कोहली ने माना है कि पिछले 18 महीने में उनकी बैटिंग में बहुत निखार आया है । बांग्लादेश से मैच जीतने के बाद मीडिया से बात कर रहे कोहली अपनी इस सफलता के पीछे दो लोगों का हात बताया।, जिनका योगदान इस कामयाबी के पीछे छिपा है।

जानिए कौन है वो शख्स जिसकी बदौलत विराट कोहली खेल पाते हैं इतना अच्छा!
virat-kohli

कप्तान विराट ने संजय बांगड़ और रघु का नाम लेते कहा कि एक सफल के पीछे कई लोगों का अहम योगदान होता है। पर कई दफा उन्हें इतनी अहमियत नहीं मिलती है। कोहली ने बताया कि रघु ने मुझे 140 किमी की रफ्तार की गेंदों पर अभ्यास कराया है और मेरी बल्लेबाजी को बहुत मजबूत करा दी, पर शायद लोग रघु के बारे में बहुत कम ही जानते होंगे।

जानिए कौन है वो शख्स जिसकी बदौलत विराट कोहली खेल पाते हैं इतना अच्छा!

रघु का असली नाम राघवेंद्र है, और ये भारतीय टीम एक वजह से जुड़े हैं , अभ्यास के दौरान रघुनेट्स पर बल्लेबाजों को गेंद फेंकने यानि थ्रो डाउन की जिम्मेदारी निभाते हैं । विराट कोहली के अलावा रघु ने सचिन और राहुल द्रविड जैसे खिलाड़ियों को भी अभ्यास कराया है।

जानिए कौन है वो शख्स जिसकी बदौलत विराट कोहली खेल पाते हैं इतना अच्छा!
लाल घेरे में मौजूद है राघु

बताया जाता है कि रघु खुद की भी क्रिकेटर बनाना चाहते थे, पर मुंबई आए रघु को क्लब क्रिकेट में ज्यादा सफलाता नहीं मिली, और इसके बाद वो लौट गए । फिर क्रिकेट से  जुड़े रहे और धीरे धीरे भारतीय क्रिकेट टीम के करीब पहुंच गया।

खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 

अभी LIKE करें – समाचार नामा

ये मुर्गा भारत को ओलम्पिक में दिलाएगा स्वर्ण पदक! जानिए कैसे?

चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तानी टीम पर मंडराया ये संकट, क्या अब नहीं हो पाएगा भारत-पाक का फाइनल मैच?

चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने बांग्लादेश को हराया, अब तैयार हो जाइए भारत-पाक महामुकाबले के लिए

रोहित शर्मा को उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने ट्विटर पर किया ब्लॉक, जाने ऐसा क्या कर बैठे रोहित

ऐसी दोस्ती भी देखने को मिल जाती है भारत- पाक क्रिकेटरों के बीच, आप देखकर चकित रह जाएंगे

Share this story