खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा
इस भारतीय क्रिकेटर ने बनाया बड़ा विश्व रिकॉर्ड, चारों ओर से मिल रही हैं बधाईयां
महिला क्रिकेट विश्वकप चल रहा है भारतीय टीम इतिहास रचती जा रही है आज महिला क्रिकेट टीम के कप्तान मिताली राज ने भी एक बड़ा कमाल का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है , जिसकी वजह से उन्हें चारों तरफ वहा मिल रही है । अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मेें ऐसा कमाल का रिकॉर्ड बनाने वाली ये पहली भारतीय महिला खिलाड़ी है ।
ये भी पढ़ें : इधर भारतीय टीम को मिला नया कोच तो दूसरी तरफ इस दिग्गज कप्तान ने छोड़ दी कप्तानी
कप्तान मिताली राज ने बुधवार को महिला क्रिकेट विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रच दिया और वे अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाडी़ बन गई हैं ,मिताली ने इस मामले को में इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ दिया है ।

बता दे की अभी तक ये रिकॉर्ड एडवर्ड्स के नाम था उन्होंने 191 वनडे में 5992 रन बनाए हैं मिताली ने ऑस्ट्रेलिया के मैच से पहले वनडे में 182 मैचों में 5959 बनाए थे और उन्हें एडवर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़नके लिए 34 रनों की जरुरत थी। मिताली ने इस मैच में एलिस पैरी द्वारा डाले गए 29 ओवर ंमें चोथी गेंद पर 1 रन बनाकर अपने 34 रनों का पूरा किया और ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़े़ं : महिला क्रिकेट विश्वकप : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग, इंडिया की पहले बैटिंग, पूनम राउत और मंधाना ओपनर बल्लेबाज
मिताल इस मैच में 69 रन बनाने के बाद क्रिस्टिन बीम्स का शिकार हो गईं थी , उन्होंने 183 मैचों में 6028 रन बना लिए है इसमें उनके 5 शतक और 49 फिफ्टी शामिला हैं उनके द्वारा बन गया ये रिकॉर्ड हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज हो कर रहा गया है ।

