T20 अंतर्राष्ट्रीय में इंग्लैंड का ये बल्लेबाज कर रहा है धमाकेदार प्रदर्शन, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इंग्लैंड ने पहले टी 20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो रन से रोमांचक जीत दर्ज की है ।इंग्लैंड को जीत दिलाने में सबसे बड़ा योगदान डेविड मलान का रहा है जिन्होंने मुकाबले शानदार पारी खेली और मैन ऑफ मैच भी रहे हैं। डेविड मलान ने मुकाबले में 43 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्के की दम पर 66 रन बनाए।
IPL 2020 : ये 5 खिलाड़ी जो आईपीएल से ले चुके हैं अपना नाम वापस
वैसे अगर डेविड मलान के पिछले टी 20 मैचों के प्रदर्शन पर किया जाए तो उनका इस प्रारूप में धमाकेदार जलवा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए अपने करियर के 14 वें टी 20 मैच में डेविड मलान ने आठवीं बार 50 रन का आंकड़ा पार किया है। वह इस प्रारूप में तीन या उससे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ हैं। डेविड मलान ने अपने छोटे अंतर्राष्ट्रीय करियर में एक के बाद एक धमाकेदार पारियां खेली हैं।
CPL 2020 : जानिए लीग में 26 मैचों के बाद क्या Points Table का हाल
मालन के बल्ले से अब तक क्रमश: 78, 50, 10, 59, 53, 11, 39, 55, 103*, 11, 23, 54*, 7 और 66 रन पारियां निकली हैं। 14 पारियों में 8 अर्धशतक जमाकर वह धाकड़ बल्लेबाज के रूप में नजर आते हैं।इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच साउथैंप्टन में हुए पहले टी 20 मुकाबले की बात की जाए तो मेजबान इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 162 रन बनाए ।
वहीं इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बना सकी। इंग्लैंड के लिए डेविड मलान के अलावा जोस बटलर ने भी 44रनों की बड़ी पारी खेली और उनको भी जीत में योगदान रहा है।बता दें कि इंग्लैंड ने पहला टी 20जीतने के साथ ही सीरीज में बढ़त बना ली है और अब उसके पास सीरीज जीतने का मौका रहेगा।सीरीज में आगे भी रोमांचक भिड़ंत होगी।
Teacher’s Day Special: वो गुरु जिनकी बदौलत टीम इंडिया को मिले विराट, धोनी और सचिन जैसे खिलाड़ी
Dawid Malan's T20I career so far:
78
50
10
59
53
11
39
55
103*
11
23
54*
7
66#ENGvAUS pic.twitter.com/bBYQ3D3N16
— ICC (@ICC) September 4, 2020