जनवरी में पिता बनने वाले Virat Kohli के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे के कार्यक्रम में होगा ये बड़ा बदलाव
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारतीय कप्तान विराट कोहली जनवरी में पिता बनने वाले हैं । विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने हाल ही में आईपीएल के लिए यूएई पहुंचकर ख़बर दी थी कि वह माता पिता बनने वाले हैं। अनुष्का शर्मा इन दिनों ज्यादा से ज्यादा समय विराट कोहली के साथ बिता रही हैं ।
यही वजह है कि वह आईपीएल के दौरान विराट कोहली के साथ यूएई में हैं। ख़बरों की माने तो अनुष्का शर्मा आईपीएल के बाद विराट के साथ ऑस्ट्रेलिया दौर पर जाएंगी। बता दें कि पिता बनने जा रहे विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव भी किया जा सकता है। बता दें कि भारतीय क्रिकेटर्स यूएई में आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी 20 मैच खेलने हैं।
IPL 2020 MI vs RR : Rohit Sharma ने ध्वस्त किया सुरेश रैना का ये बड़ा रिकॉर्ड
ख़बरों की माने तो बीसीसीआई इस कोशिश में है कि नए साल का पहला टेस्ट जनवरी सात से पहले शुरू न हो। भारत दौरा का चौथा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जाएगा, और टेस्ट को देरी से आयोजित किया जाएगा ताकि विराट को समय मिल पाए और वो मैच में शामिल हो पाएं। बता दें कि कंगारू दौरे के लिए बीसीसीआई ने अब तक आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया है।
IPL 2020 : पृथ्वी शॉ ने किया खुलासा, बताया क्या है DC की कामयाबी का राज
ख़बरों यह बात आ रहीहै कि विराट कोहली के बच्चे का जन्म ऑस्ट्रेलिया में होगा क्योंकि जनवरी में कोहली और अनुष्का शर्मा वहीं होंगे। विराट कोहली ने खुद इस बात का ऐलान किया था कि वह जनवरी में पिता बनने वाले हैं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने परिवार के नए सदस्य के आने को लेकर काफी खुश हैं।


