Samachar Nama
×

इस बल्लेबाज ने जड़ा CPL 2020 का पहला शतक, बना डाला रिकॉर्ड

जयपुर स्पोर्ट्लस डेस्क।। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 का पहला शतक निकोलस पूरन के बल्ले से निकला है। रविवार को पूरन के शतक के दम पर ही गयाना अमेजन वॉरियर्स ने लीग के 20 वें मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स को 7 विकेट से मात देने का काम किया है। Eng vs Pak 2nd
इस बल्लेबाज ने  जड़ा  CPL 2020 का पहला शतक, बना डाला रिकॉर्ड

जयपुर स्पोर्ट्लस  डेस्क।। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 का पहला शतक निकोलस पूरन के बल्ले से निकला है। रविवार को पूरन के शतक के दम पर ही गयाना अमेजन वॉरियर्स ने लीग के 20 वें मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स को 7 विकेट से मात देने का काम किया है।

Eng vs Pak 2nd T20 : इस मामले में Babar Azam ने विराट – फिंच के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी

इस बल्लेबाज ने  जड़ा  CPL 2020 का पहला शतक, बना डाला रिकॉर्ड मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 150 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में गयाना वॉरियर्स ने सिर्फ17.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया ।निकोलस पूरन को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मुकाबले में 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गयाना अमेजन वॉरियर्स की शुरुआत बढ़िया नहीं रही।

Eng vs Pak 2nd T20 : मॉर्गन-मलान की पारी के दम पर इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दी मात

इस बल्लेबाज ने  जड़ा  CPL 2020 का पहला शतक, बना डाला रिकॉर्ड ब्रेंडन किंग (14) को जोसेफ ने रामदीन के हाथों कैच आउट कराया। वहीं जल्द ही केविन सिक्लेयर को 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा । वहीं इसके बाद शिमरोन हेटमायर 1 रन पर जागेसर की गेंद पर रामदीन के हाथों कैच आउट हुए। यहां से फिर निकलोस पूरन ने टीम की जीत की उम्मीद को जिंदा किया ।

IPL Records : कंगारू खिलाड़ी शॉन मार्श का ये रिकॉर्ड पिछले 12 सालों से है अटूट

इस बल्लेबाज ने  जड़ा  CPL 2020 का पहला शतक, बना डाला रिकॉर्ड पूरन ने ताबड़तोड़ पारी खेली ।इस दौरान 222.22 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए टी 20 का पहला शतक लगाया।बता दें कि शतक लगाने के साथ ही उन्होंने रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है । निकोलस पूरन ने सीपीएल इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक लगाया। वहीं पहले और दो नंबर पर आंद्रे रसेल हैं।रसेल ने 40 और 42 गेंदों में शतक लगाए हैं। पूरन ने यहां शिमरोन हेटमायर का रिकॉर्ड तोड़ा , जिन्होंने 47 गेंदों में शतक जमाया था। बता दें कि लीग में अब तक गयाना का शानदार प्रदर्शन ही देखने को मिला है।इस बल्लेबाज ने  जड़ा  CPL 2020 का पहला शतक, बना डाला रिकॉर्ड

Share this story