Video: लानत है इस बल्लेबाज पर जो क्रिकेट इतिहास की सबसे धीमी गेंद पर उड़वा बैठा स्टंप
क्रिकेट में कई वाक्या सामने आते हैं जिन्हें देखकर हंसी आती ये फिर गुस्सा आप अगर क्रिकेट के सबसे बड़े फैन हैं तो आपने भी कई नजरें क्रिकेट के मैदान पर देखे होंगे । बल्लेबाजों का क्रिकेट मददगार खेल मेें , गेंदाबाजों के पास बल्लेबाजों को आउट करने के सीमित हथियार होते हैं ।
ये भी पढ़ें : कोच भले ही ना बन पाएं हो सहवाग पर अब खेल मंत्रालय ने सौंप दिया है ये बड़ा काम
ये भी पढ़ें : IND vs SL : श्रीलंका की पहली पारी 291 रन पर आउट, भारत को दूसरी पारी में पहला झटका लगा
ऐसे वक्त में हर गेंदबाज चतुराई के साथ ेगेंद को फेंके जाने का काम करता है , पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज ने ऐसी ही चतुराई की गेंदबाजी की थी , इस दौरान न्यूजीलैंड का बल्लेबाज गेंद खेलने के लिए आगे बढ़ रहा था, पर गेंदबाज ने चतुराई से धीमी गेंद फेंक दी , और बल्लेबाज समझ नहीं सका और गेंद स्टंप से जा टकराई ।

