टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों ने टॉप 100 लोकप्रिय खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज किया
टीम इंडिया के कई खिलाड़ी वैसे तो खासी लोकप्रियत रखते हैं, पर हाल ही में विराट कोहली , महेंद्र सिंह धोनी, युवराज और सुरेश रैना को दुनिया के 100 सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है। बता दें की ईएसपीएन के द्वारा यह सूचि जारी की गई है ।
दुनिया टॉप 100 प्लयेर सूची में जिन 4 भाग्यशाली भारतीय क्रिकेटर का नाम शामिल है उनमें कप्तान विराट कोहली , महेंद्र सिंह धोनी, युवराज और सुरेश रैना जैसे क्षमतावान खिलाड़ी शामिल हैं । बता दें की टॉप 100 की सूचि में कोहली 13 वे स्थान पर, वहीं धोनी 15 वें स्थान पर , युवराज 90 और सुरेश रैना 93 नंबर पर मौजूद हैं।
इस लिस्ट में को सर्च इंजन की प्राथमिकता के आधार पर तैयार किया गया है । साथ ही इसी को लोकप्रियता का प्रमुख आधार भी माना गया है। दुनिया के सबसे लोकप्रियता की सूची में पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो सबसे टॉप पर बने हुए हैं।
उनके बाद एनबीए स्टार लेब्रोन जेम्स का स्थान आता है तीसरे नंब्रर पर स्टार फुटबॉलर लियोनेस मेसी भी शामिल हैं । चौथे नंबर पर टेनिस खिलाडी रोजर फेडरर, पांचवे नंबर पर फिल माइकलसन का नाम भी शामिल हैं। छठवे नंबर ब्राजीली फुटबॉलर नेमार ।
चैंपियंस ट्रॉफी: भारत- पाक के मैच में सचिन का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे युवराज
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दक्षिण अफ्रीका ने कर दिया ऐसा कुछ कमाल की सारी टीमें डर गईं इस बार
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसा कुछ अनोखा होने जा रहा है जो आज से पहले कभी नहीं हुआ
चैंपियंस ट्रॉफी: ये है वो बड़ी वजह जिसके आधार पर पाकिस्तान हरा सकता है भारत को

