IPL में पाकिस्तान के ये पांच खिलाड़ी दिखा चुके हैं अपना जलवा
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। भारत और पाकिस्तान के रिश्ते मौजूदा समय में अच्छे नहीं और इसलिए पाकिस्तानी क्रिकेटर्स आईपीएल में खेलते हुए नजर नहीं आते हैं। पर एक वक्त ऐसा भी था जब पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में अपना जलवा दिखाते थे । हम यहां पाकिस्तान के 4 क्रिकेटर के नाम बता रहे हैं जिन्होंने लीग में सबसे ज्यादा रन बनाए।
T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान ने किया T20 टीम का ऐलान
सलमान बट-इस लिस्ट में पहला नाम पूर्व बल्लेबाज सलमान बट का आता है । सलमान बटन आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहते हुए 7 मुकाबले खेले , जिनमें 27.57 की औसत और 119.87 की स्ट्राइक रेट से 193 रन बनाए थे। उन्होंने 1 शतक भी लगाया था।
Khel Ratna Award: रोहित शर्मा को ‘खेल रत्न’ अवॉर्ड के लिए BCCI ने दी शुभकामनाएं
कामरान अकमल – आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों में दूसरा ना कामरान अकमल का आता है। बता दें कि उन्होंने लीग में 6 मुकाबले में 25.60 के औसत और 164.10 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 128 रन बनाए । कामरान अकमल खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रहे।
ENG vs PAK, 3rd Test:जैक क्रॉले-जोस बटलर ने जोड़ी ने साउथैंप्टन टेस्ट में रचा इतिहास
मिस्बाह उल हक – पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मिस्बाह उल भी आईपीएल में बल्ले से जलवा दिखा चुके हैं। वह आरसीबी टीम का हिस्सा लीग में रहे।मिस्बाह उल हक ने आईपील में 8 मुकाबलों में 16.71की औसत और 144.44 की स्टाइक रेट से 117 रन बनाए।
शाहिद अफरीदी – पाकिस्तान के ऑलराउंर अफरीदी ने आईपीएल के तहत 10 मुकाबलों में अपना जलवा दिखाया । उन्होंने 10 मुकाबलों 10.12 की औसत से और 176 .08 की स्ट्राइक रेट से 81 रन बनाए।
शोएब मलिक – पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा रहे। उन्होंने 7 मुकाबलों में 13 की औसत से 110.63 की स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए हैं।