आईपीएल इतिहास में इन गेंदबाज़ों ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल इतिहास में वैसे एक से बढ़कर गेंदबाज़ रहे हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में घातक गेंदबाज़ी करके दिखाई । वैसे हम यहां उन पांच गेंदबाज़ों का जिक्र कर रहे हैं जिन्होंने आईपीएल के तहत अब तक सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।
IPL में इन गेंदबाज़ों के नाम है सबसे तेज रफ्तार गेंद डालने का रिकॉर्ड

लसिथ मलिंगा – फिलहाल मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा लसिथ मलिंगा इस लिस्ट में सबसे टॉप पर मौजूद है। लसिथ मलिंगा ने आईपीएल के 122 मैचों की इतनी ही पारियों में 170 विकेट अपने नाम किए । एक तरह से मलिंगा लीग के सफल गेंदबाज़ हैं।

अमित मिश्रा – दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ जुड़े अमित मिश्रा भी आईपीएल के एक सफल गेंदबाज़ हैं। बता दें कि अमित मिश्रा ने आईपीएल के 147 मैचों की इतनी ही पारियों में करीब 157 विकेट अपने नाम किए हैं । उन्होंने लीग में अपनी टीम को कई मैच जिताने में योगदान दिया ।

हरभजन सिंह – सफल स्पिनरों में से एक हरभजन सिंह भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराते हैं । बता दें कि हरभजन सिंह ने आईपीएल के 160 मैचों की 157 पारियों के तहत 150 के करीब विकेट अपने नाम किए हैं। हरभजन सिंह मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं।
विश्व कप खेलने वाला यह क्रिकेटर आया कोरोना वायरस के चपेट में, रिपोर्ट आई पॉजिटिव

पीयूष चावला – आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर पीयूष चावला का नाम आता है ।बता दें कि पीयूष चावला ने लीग में 157 मैचों की 156 पारियों में 150 विकेट अब तक चटकाए हैं।चावला सीजन 13 के लिए सीएसके से जुड़े हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां खेले जाएगा डे नाइट टेस्ट मैच

ड्वेन ब्रावो – कैरेबियाई खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो भी एक सफल और खतरनाक गेंदबाज़ लीग में रहे हैं। ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में 134 मैचों की 131 पारियों के तहत 147 के करीब विकेट चटकाए हैं। ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं । ब्रावो गेंदबाज़ी के मामले में धोनी के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज़ भी हैं।

