Samachar Nama
×

IPL 2020 की सभी 8 टीमों के ये हैं कोच , जानिए किसको कितनी मिलने वाली है सैलरी

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। किसी भी टीम को विजेता बनाने में जिस तरह कप्तान योगदान देता है, वैसे ही टीम के कोच का भी बड़ा योगदान है। आईपीएल 2020 में सभी टीमों के कप्तानों के साथ ही कोचों पर भी सबकी नजरें रहेंगी। आईपीएल में सभी टीमों के सफल खिलाड़ियों के रूप में कोच मौजूद हैं।
IPL  2020 की सभी 8 टीमों  के ये हैं कोच , जानिए किसको कितनी  मिलने वाली है सैलरी

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। किसी भी टीम को विजेता बनाने में जिस तरह कप्तान योगदान देता है, वैसे ही टीम के कोच का भी बड़ा योगदान है। आईपीएल 2020 में सभी टीमों के कप्तानों के साथ ही कोचों पर भी सबकी नजरें रहेंगी। आईपीएल में सभी टीमों के सफल खिलाड़ियों के रूप में कोच मौजूद हैं।

IPL के फाइनल मैच में सबसे कंजूस गेंदबाजी करने वाले ये हैं टॉप 5 गेंदबाज

IPL  2020 की सभी 8 टीमों  के ये हैं कोच , जानिए किसको कितनी  मिलने वाली है सैलरी आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडिंयस है जो चार बार खिताब जीत चुकी है, उसके कोच दिग्गज महेला जयवर्धने हैं । जयवर्धने को इस सीजन से 2.5 करोड़ रूपए मिलने वाले हैं। आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग है। सीएसके ने लीग के इतिहास में अब तक तीन बार खिताब अपने नाम किया है । स्टीफन फ्लेमिंग को इस सीजन से 3.4 करोड़ की सैलरी मिलने वाली है । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच दिग्गज साइमन कैटिच हैं जिन्होंने आईपीएल 2020 के सीजन से 4 करोड़ रूपए मिलने वाले हैं।

IPL Spot Fixing:तेज गेंदबाज श्रीसंत पर लगा बैन खत्म, दिग्गज ने वापसी को लेकर कही ये बात

IPL  2020 की सभी 8 टीमों  के ये हैं कोच , जानिए किसको कितनी  मिलने वाली है सैलरी बता दें कि आरसीबी ने अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है। केकेआर के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम हैं। केकेआर लीग के इतिहास में दो बार खिताब जीत चुकी है । इस सीजन में ब्रैंडन मैक्कुलम की सैलरी की बात की जाए तो उन्हें केकेआर फ्रेंचाइजी 3.4 करोड़ रूपए देगी। किंग्स इलेवन पंजाब के हेड कोच अनिल कुंबले हैं जिन्हें आईपीएल 2020 के सीजन से 4 करोड़ की मोटी रकम सैलरी के रूप मिलने वाली हैं।

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स से फिर जुड़े Shane Warne, दोहरी भूमिका में आएंगे नजर

IPL  2020 की सभी 8 टीमों  के ये हैं कोच , जानिए किसको कितनी  मिलने वाली है सैलरी किंग्स इलेवन पंजाब ने भी अब तक खिताब अपने नाम नहीं किया है। रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हैं जिन्हें इस साल सैलरी के रूप में 3.4 करोड़ रूपए की रकम मिलने वाले हैं। रिकी पोंटिंग इस बार दिल्ली को उसका पहला खिताब दिलाने की कोशिश करेंगे।IPL  2020 की सभी 8 टीमों  के ये हैं कोच , जानिए किसको कितनी  मिलने वाली है सैलरी ट्रेवोर बयलिस लीग के 13 वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच हैं।ट्रेवोर को इस सीजन से 2.25 करोड़ की सैलरी मिलने वाली है। एंड्रू मैकडॉल्ड आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के कोच हैं और उन्हें इस सीजन से 3.4 करोड़ की सैलरी मिलने वाली है।

IPL  2020 की सभी 8 टीमों  के ये हैं कोच , जानिए किसको कितनी  मिलने वाली है सैलरी

Share this story