साई सुदर्शन और बेन डकेट के बीच मैच के दौरान मचा बवाल! आउट के बाद पवेलियन जाते वक्त जमकर हुई नोकझोंक, VIDEO वायरल
भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले जा रहे सीरीज़ के पाँचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए थे, जिससे उसे कुल 52 रनों की बढ़त हासिल हो गई थी। वहीं, दूसरे दिन के आखिरी सत्र की समाप्ति से ठीक पहले साई सुदर्शन 11 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे, जिसके बाद जब वह आउट होकर पवेलियन की ओर जा रहे थे, तो उनके और बेन डकेट के बीच तीखी बहस देखने को मिली।
Some Heated words exchange with Ben Ducket and Sai Sudarshan, c'mon Sai perform and then speak.#INDvsENG #Saisudarshan #BenDuckett pic.twitter.com/OifqJhFxeL
— Pawan Mathur (@ImMathur03) August 1, 2025
सुदर्शन ने वापस लौटकर डकेट को जवाब दिया
ओवल टेस्ट मैच के आखिरी सत्र में जब टीम इंडिया की दूसरी पारी चल रही थी, तब साई सुदर्शन ने गस एटकिंसन द्वारा फेंके गए 18वें ओवर की दूसरी गेंद को समझने में गलती कर दी। गेंद साई के पैर पर लगी और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट करार दे दिया। साई सुदर्शन ने डीआरएस लेने का फैसला किया और फिर तीसरे अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दे दिया। इसके बाद जब सुदर्शन पवेलियन लौट रहे थे, तो बेन डकेट ने उनसे कुछ कहा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत वापस लौटकर डकेट को जवाब दिया, जिसके बाद वह पवेलियन लौट गए। दूसरे दिन के खेल में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफ़ी बहस भी देखने को मिली।
यशस्वी जायसवाल पर बड़ी ज़िम्मेदारी
दूसरे दिन के खेल में, जहाँ भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 224 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, वहीं इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 247 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसमें उसे कुल 23 रनों की बढ़त मिली। टीम इंडिया की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल आक्रामक बल्लेबाज़ी के इरादे से उतरे थे, जिसमें उन्होंने दिन का खेल खत्म होने तक 49 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से कुल 51 रन बनाए थे। ऐसे में अब तीसरे दिन यशस्वी के कंधों पर बड़ी ज़िम्मेदारी रहने वाली है।

