भारत में 9 सितंबर से खेला जाएगा टेस्ट मैच, फ्री में स्टेडियम में जाकर इस तरह से देखें पाएंगे मुकाबला
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। अफगानिस्तान की टीम भारत के ग्रेटर नोएडा स्थित मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार है। बता दें कि मुकाबला 9 सितंबर से खेला जाएगा। इस मैच से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आई है, जिससे फैंस में खुशी की लहर दौड़ सकती है। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टेस्ट मैच हेतु भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशख़बरी यह है कि इस मैच को फैंस स्टेडियम मे फ्री में जाकर देख सकते हैं। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड टेस्ट मैच को देखने के लिए फैंस को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और स्टेडियम के बाहर रजिस्ट्रेशन काउंटर खोले जाएंगे, जहां फैंस अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर टिकट प्राप्त कर सकते हैं और फ्री में मैच देख सकते हैं।अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि राजिस्ट्रेशन किस तारीख से शुरू होंगे। गौरतलब हो कि अफगानिस्तान ने अपना पहला टेस्ट मैच भारत के खिलाफ 2018 में खेला था तब से लेकर अब तक टीम ने 9 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से तीन में जीत दर्ज की है और 6 मैच गंवाए हैं।
Chris Gayle का 9 साल पुराना महारिकॉर्ड हुआ चकनाचूर, यह स्टार खिलाड़ी बना नया सिक्सर किंग
अफगानिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार टेस्ट मैच खेलेगी।बता दें कि अफगानिस्तान की टीम ने पिछले कुछ सालों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है। आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में अफगानिस्तान ने उलटफेर करते हुए सबको हैरान किया ।
अब टेस्ट क्रिकेट के तहत भी अफगानिस्तान ऐसा कुछ करना चाहेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में अफगानिस्तान की नजरें यादगार प्रदर्शन पर होंगी। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए अफगानिस्तान की प्रीमिलिनरी स्क्वाड का ऐलान किया जा चुका है, जिसमें स्टार खिलाड़ी राशिद खान को जगह नहीं मिली है। राशिद ने चोट के चलते ब्रेक लिया है। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी को बनाया गया है।