Samachar Nama
×

इस पाक गेंदबाज ने कोहली को माना मौजूदा दौर का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज

क्रिकेट में जब एक खिलाड़ी तो उसे बड़ा ही महत्वपूर्ण जाता है और वह ऐसे तारीफ जताता है कि दूसरे खिलाड़ी के प्रति वह कितना सम्मान रखता है, इन दिनों कप्तान विराट कोहली तारीफ कर रहे हैं एक पाकिस्तानी गेंदबाज, तमाम कोहली फैंस इस बात से बहुत ही खुश हैं- ये भी पढ़ें – आखिर क्यों
इस पाक गेंदबाज ने कोहली को माना मौजूदा दौर का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज

क्रिकेट में जब एक खिलाड़ी तो  उसे बड़ा ही महत्वपूर्ण जाता है और वह ऐसे तारीफ जताता है कि दूसरे खिलाड़ी के प्रति वह कितना सम्मान रखता है, इन दिनों कप्तान विराट कोहली तारीफ कर रहे हैं एक पाकिस्तानी गेंदबाज, तमाम कोहली फैंस इस बात से बहुत ही खुश हैं-

ये भी पढ़ें – आखिर क्यों रवि शास्त्री के सवाल पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने

बता दें हाल ही चैैंपियंस ट्रॉफी में  विराट का विकेट लेने वाले मोहम्मद आमिर विराट को एक अच्छा बल्लेबाज मानते हैं, आमिर की वह गेंद जिसने विराट कोहली को आउट किया वह भारतीय फैंस के लिए काफी याद आने वाली है । विराट भले उस वक्त आमिर की गेंद का जवाब ना दे पाए हो पर  ये सच्चाई है कि आमिर इस वक्त विराट को बेहतरी बल्लेबाज बताते हैं ।

ये भी पढ़ें : क्या इस महान क्रिकेटर की भविष्यवाणी हो पाएगी सही, विराट तोड़ देंगे तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड, कमेंट में दें अपनी राय

 

इस पाक गेंदबाज ने कोहली को माना मौजूदा दौर का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज

ये भी पढ़ें: आखिरकार मनमानी कर ही ली रवि शास्त्री ने और बना लिया अपनी पसंद का गेंदबाजी कोच

 

क्रिकेट मैदान पर भले मोहम्मद आमिर विराट को लेकर कैसा भी ढ़ग अपनाते पर मैदान के बहार आमिर कोहली की बल्लेबाजी को पसंद करते हैं । और आमिर कोहली रुट, स्टीव स्मिथ और केन विलियम्सन से बेहतर बल्लेबाज मानते हैं। और आमिर ने इस बात का ऐलान ट्विटर के जरिए किया है ।इस पाक गेंदबाज ने कोहली को माना मौजूदा दौर का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज

ये भी पढ़ें : इस क्रिकेटर ने अपनी वाईफ के संग किया फोटो शेयर तो यूजर ने किए ऐसे -ऐसे भद्दे कमेंट  

बता दें की फैंस से सवाल जवाब के दौरान आमिर ने यह बात साफ साफ मानी है कि कोहली इस वक्त सबसे शानदार बल्लेबाज है । बता दें चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल  आमिर ने रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली के विकेट लिेए थे।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

 

Share this story