Samachar Nama
×

जानिए क्यों है इस बार का चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट इतना खास कि BCCI और ICC हो गए गद गद!

आईसीसी का दूसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है, 18 जून को फाइनल मुकाबले के बाद क्रिकेट को नया चैंपियन मिल जाएगा। ये बात तो सभी जानते हैं कि 18 जून को क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला भारत-पाक के बीच फाइनल मुकाबले के रुप में होगा । आईसीसी हमेशा
जानिए क्यों है इस बार का चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट इतना खास कि BCCI और ICC हो गए गद गद!

आईसीसी का दूसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है, 18 जून को फाइनल मुकाबले के बाद क्रिकेट को नया चैंपियन मिल जाएगा। ये बात तो सभी जानते हैं कि 18 जून को क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला भारत-पाक के बीच फाइनल मुकाबले के रुप में होगा ।

आईसीसी हमेशा से ये चाहता रहा है कि भारत-पाक के बीच टूर्नामेंट में मैच होना चाहिए, और तभी टूर्नामेंट में चार चांद लग पाते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आईसीसी टूर्नामेंट में मैचों के ऐसे कार्यक्रम तय करता है जिससे करीब एक-एक मैच तो भारत पाक के बीच हो ही जाता है । इसलिए वो दोनों टीमों को एक ग्रुप में रखता है जिससे टूर्नामेंट से बहार होने से पहले ही टीमों के बीच मैच हो जाए।

जितना आर्थिक लाभ  भारत-पाक मैच  से होता है उतना फायद शायद ही और किसी मैच से होता हो ,मैदान के साथ ही मैदान के बहार भी करोड़ों प्रशंसक मैच का आनंद टीवी के माध्यम से लेते हैं । इस चैंपियंस ट्रॉफी में आईसीसी को फिर से एक बड़ा फायदा होने जा रहा है, क्योंकि इस बार का फाइनल मुकाबला भारत पाक के बीच है, इस टूर्नामेंट में दूसरी बार भारत पाकिस्तान एक दूसरे के सामने भिड़ने जा रहे है ।

इसलिए आईसीसी के लिए इस बार चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट काफी फायदेमंद रहा है, या यूं कहे इस बार तो आईसीसी की लॉटरी लग गई । आईसीसी के साथ ही सट्टा बाजर भी इस मैच को लेकर गर्म है बड़े सटोरिए स्क्रीय हो गए हैं।

खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 

अभी LIKE करें – समाचार नामा

चैंपियंस ट्रॉफी: हर गेंद और हर शॉट पर लग रहा है सट्टा, ये सच्चाई जानकर क्रिकेट से हो जाएगी नफरत!

अनुष्का नहीं ये एक्ट्रेस है विराट कोहली का पहला प्यार, इस बात की लगते ही भनक भर आईं अनुष्का की आंखें, फिर हुआ ये

भारत-पाक मैच पर सटोरियों की टपक रही है लार, लग रहा है जमकर सट्टा, जानिए किस टीम का है सबसे ज्यादा भाव!

Video : ये था वो मुकाबला जब पहली बार भारत-पाक खिताबी भिड़ंत के लिए आमने सामने थे

पाकिस्तान से फाइनल के पहले,विराट कोहली और जेनेलिआ डिसूज़ा का अश्लील MMS हुआ वायरल, देखें Video

भारत- पाक के मैच से पहले वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान को फिर कहे भद्दे बोल

Share this story