चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तानी टीम पर मंडराया ये संकट, क्या अब नहीं हो पाएगा भारत-पाक का फाइनल मैच?
हाल चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराया था, अपनी जगह अब फाइनल के लिए पक्क कर ली जहां, उसका मुकाबला भारतीय टीम से होने जा रहा है । पाकिस्तान ने वह मैच इंग्लैंड से जीता लिया हो, और उसका सारा श्रेय कप्तान सरफाराज अहमद को दिया जा रहा है ।
पर पाकिस्तान का पूर्व कप्तान आमिर सोहेल ने कुछ आरोप लगाए हैं जिसके बाद से पाकिस्तान की टीम फिर से ख़बरों में आ गई है। यूं तो पाक क्रिकेट टीम को लेकर कई सारी बाते वहां क्रिकेटरों द्वारा उठाई जाने की बात सामने आती रहती है । पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला ही मैच भारत से 124 रनों से हारी थी।
पर उसने टूर्नामेंट के अन्य मैचों से वापसी की और आज फाइनल तक पहुंच गई है, ये बात टीम को लेकर कहीं दर्शाती है कि उसका जुनून ही था, जो वह फाइनल तक पहुंच गई हैं क्योंकि इस टूर्नामेंट के लिए पाक की टीम ने बड़ी मु्श्किल से क्वालीफाई किया था, और भारत से मिली पहली हार के बाद उसका मनोबल टूटा था। पर फिर भी उसने वापसी की और कमाल करके दिखाया दिया ।
पाकिस्तान की पूरी टीम अपनी जीत की खुशियों बना रही है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की पूर्व कप्तान आमिर सोहेल राष्ट्रीय टीम पर कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं , उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कहा है कि ‘ सरफराज को यह बताने की जरुरत है कि उन्होंने किसी तरह से कुछ भी खास नहीं किया, क्योंकि पाकिस्तान ये गेम जीतने के लिए मजबूर था।स
साथ सोहेल ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि क्या होता है और क्या नहीं, पर मैं आपको नहीं बता सकता की उन्होंने कैसे गेम जीता है, और इसलिए सरफराज को अच्छा क्रिकेट खेलना चाहिए, हम सभी क्षमतों के बारे में परिचित हैं, और जो अच्छा करेगा उसकी तारीफ की जाएगी ।
खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.
अभी LIKE करें – समाचार नामा
चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने बांग्लादेश को हराया, अब तैयार हो जाइए भारत-पाक महामुकाबले के लिए
रोहित शर्मा को उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने ट्विटर पर किया ब्लॉक, जाने ऐसा क्या कर बैठे रोहित
ऐसी दोस्ती भी देखने को मिल जाती है भारत- पाक क्रिकेटरों के बीच, आप देखकर चकित रह जाएंगे
IND vs BAN : भुवनेश्वर कुमार ने दिलाई भारत को पहली सफलता, सौम्या सरकार आउट हुए
IND vs BAN: भारत ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला का लिया

