Samachar Nama
×

IPL 2025 Mega Auction में इन दिग्गज खिलाड़ियों की फूटी किस्मत, नहीं मिला कोई खरीददार,  यहां देखें पूरी लिस्ट

IPL Auction 2025 Unsold Players:इस मेगा ऑक्शन में कई चौंकाने वाले फैसले भी देखने को मिले, जिसमें कुछ बड़े नाम अनसोल्ड रह गए
https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी का समापन बीते दिन सोमवार को हो गया। नीलामी में कई खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिनकी किस्मत फूटी निकली और उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला।मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे खिलाड़ियों में कुछ ऐसे नाम रहे हैं, जिनके के लिए सभी फ्रेंचाइजियां अक्सर बड़ी बोली लगाती थीं। दो दिन तक चले ऑक्शन में लगभग 100 खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए, जिसमें कई बड़े नाम शामिल हैं।

IPL 2025 Mega Auction के बाद किस टीम में पहुंचा कौन सा खिलाड़ी, देखिए सभी 10 टीमों पूरा स्क्वॉड
 

https://samacharnama.com/
मेगा ऑक्शन से पहले कई खिलाड़ियों को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस बार इन प्लेयर्स का बिकना काफी मुश्किल हो सकता है, जो अब सच भी साबित हुआ है।

Team India से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी पर मेगा ऑक्शन में हुई पैसों की बरसात, एक या दो नहीं इतने करोड़ में बिका
 

https://samacharnama.com/
वॉर्नर ने कभी अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बनाया था, लेकिन इस बार उनको कोई खरीददार नहीं मिला है।डेविड वॉर्नर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। आईपीएल में वॉर्नर के नाम 184 मैचों में 6556 रन दर्ज हैं। डेविड वॉर्नर के बल्ले से इस लीग में 4 शतक और 62 अर्धशतक निकले हैं।

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर Team India ने बनाया महारिकॉर्ड, 47 साल बाद किया ये कमाल, विश्व क्रिकेट में मची खलबली
 

https://samacharnama.com/
पृथ्वी शॉ के अनसोल्ड रहना भी सबके लिए चौंकाने वाला है। पिछले आईपीएल सीजन के तहत पृथ्वी शॉ का जलवा दिल्ली कैपिटल्स के लिए देखने को मिला था। इसके अलावा शाई होप, मयंक अग्रवाल, केन विलियमसन, देवदत्त पडिक्कल, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल और एलेक्स कैरी ऐसे नाम रहे हैं। आईपीएल का मेगा ऑक्शन भी काफी ज्यादा रोमांचक ही ही रहा। आगामी सीजन यानि आईपीएल 2025 में कौन से खिलाड़ी किस टीम के लिए जलवा दिखाएंगे, इसकी तस्वीर साफ हो चुकी है।

https://samacharnama.com/

अनसोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट:

 

क्रम संख्या

खिलाड़ी का नाम

बेस प्राइस

कैप्ड/अनकैप्ड

1

डेविड वॉर्नर

₹2 करोड़

कैप्ड

2

जॉनी बेयरस्टो

₹2 करोड़

कैप्ड

3

आदिल रशीद

₹2 करोड़

कैप्ड

4

मुजीब उर रहमान

₹2 करोड़

कैप्ड

5

शार्दुल ठाकुर

₹2 करोड़

कैप्ड

6

डेरिल मिचेल

₹2 करोड़

कैप्ड

7

केन विलियमसन

₹2 करोड़

कैप्ड

8

देवदत्त पडिक्कल

₹2 करोड़

कैप्ड

9

ग्लेन फिलिप्स

₹2 करोड़

कैप्ड

10

अजिंक्य रहाणे

₹1.5 करोड़

कैप्ड

11

अकील होसेन

₹1.5 करोड़

कैप्ड

12

शाई होप

₹1.25 करोड़

कैप्ड

13

मयंक अग्रवाल

₹1 करोड़

कैप्ड

14

एलेक्स केरी

₹1 करोड़

कैप्ड

15

विजयकांत वियासकांत

₹75 लाख

कैप्ड

16

वकार सलामखेल

₹75 लाख

कैप्ड

17

केशव महाराज

₹75 लाख

कैप्ड

18

डोनोवन फरेरा

₹75 लाख

कैप्ड

19

के.एस. भारत

₹75 लाख

कैप्ड

20

पृथ्वी शॉ

₹75 लाख

कैप्ड

21

पीयूष चावला

₹50 लाख

अनकैप्ड

22

कार्तिक त्यागी

₹40 लाख

अनकैप्ड

23

उत्कर्ष सिंह

₹30 लाख

अनकैप्ड

24

लवनीथ सिसोदिया

₹30 लाख

अनकैप्ड

25

उपेंद्र सिंह यादव

₹30 लाख

अनकैप्ड

26

अनमोलप्रीत सिंह

₹30 लाख

अनकैप्ड

27

यश ढुल

₹30 लाख

अनकैप्ड

 

 

 

 

Share this story

Tags