Samachar Nama
×

Video: इस फास्ट बॉलर ने गुस्से में आकर कोहली को मार दी थी गेंद, फिर विराट ने किया था कुछ ऐसा

क्रिकेट ंमें यूं तो अक्सर मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच स्लेजिंग होती है जो कई बार बड़े विवाद को जन्म दे देती है । भारतीय टीम का मुकाबला जब किसी टीम से होता है खासकर ऑस्ट्रेलिया से कई बार ऐसे वाक्या सामने आ जाते हैं । वैसे भारत की पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को
Video: इस फास्ट बॉलर ने गुस्से में आकर कोहली को मार दी थी गेंद, फिर विराट ने किया था कुछ ऐसा

क्रिकेट ंमें यूं तो अक्सर मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच स्लेजिंग होती है जो कई बार बड़े विवाद को जन्म दे देती है । भारतीय टीम का मुकाबला जब किसी टीम से होता है खासकर ऑस्ट्रेलिया से कई बार ऐसे वाक्या सामने आ जाते हैं ।  वैसे भारत की पूर्व  कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को  तो बड़ा ही कूल माना जाता है और उन्होंने कप्तान रहते हुए इन सारी चीजों को इंग्नोर किया था।

ये भी पढ़ें: क्या विश्वकप से पहले ही युवराज सिंह का पत्ता टीम इंडिया से कट जाएगा, कमेंट में दें अपनी राय

पर भारत के वर्तमान कप्तान विराट कोहली इन सब से अलग हैं और वो मैच में चल रहे किसी कमेंट या बयानबाजी का जवाब तुरंत  देते हैं । विराट कोहली और मिशेल जॉनसन से जुड़े ऐसे ही एक वाक्य के बारे में आपको बताने जा रहा है जब उनके बीच तीखी नोंक झोंक देखने को मिली ।

ये भी पढ़ें : क्या विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की राह पर हैं ?

बात वर्ष 2014 ंमें खेले भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन की है । बता दें की ये तीसरा टेस्ट मैच था , जब लगातार ऑस्टेलाई खिलाड़ी विराट पर  तंज कसते हुए, जा रहे थे। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 530रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 3 विकेट खोकर 279 रन बना लिए थे। और विराट कोहली 84 रन बनाकर खेल रहे थे, विराट के साथ क्रीज पर थे अजिक्य रहाणे।  जॉनसन उस मैच में 69 रन दे चुके थे पर एक भी सफलता उनके हाथ नहीं लगी थी।

ये भी पढ़े : इस महिला क्रिकेटर के प्रदर्शन से ज्यादा उसकी अदा पर कायल हुए जा रहे हैं लोग, तस्वीरें देखें

और इसी बीच जॉनसन एक तेज गति की गेंद फेंक और विराट ने खुद बचाते हुए उसका सामना किया । शॉट खेला और गेंद जॉनसन के हाथ में जा पहुंची, इसी बीच विराट क्रीज से दो कदम आगे निकल आए थे, तो जॉनसन ने  स्टंप पर गेंद ना मारते हुए विराट पर गेंद मारी दी, और जिससे विराट नीचे गिर गए, पर उन्होंने चेहरे पर दर्द को दिखने नहीं दिया । जॉनसन ने विराट को झूठी सहानुभूती भी दी ।  फिर विराट  इसका बदला इस मैच में बेहतरीन पारी खेल कर लिया उन्होंने  इस मैच में 169  रन जड़े । और जॉनसन को जमकर धोया । विराट कोहली उस वक्त भारतीय टीम के उपकप्तान थे।

ये भी पढ़े : महिला और पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की सैलरी में है ये बहुत बड़ा अंतर, जानकर आप भी सख्ते में पड़ जाएंगे

video credit– cricket adda

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story