Samachar Nama
×

World Cup 2023 की तारीखें आई सामने, जानिए कब से शुरू होगा टूर्नामेंट 19 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल
 

ind

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत की मेजबानी में होना है । अब टूर्नामेंट की तारीखें सामने आ चुकी हैं।ख़बरों में आई जानकारी की माने तो वनडे विश्व कप  की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो सकती है। रिपोर्ट में  यह भी खुलासा हुआ है कि वनडे विश्व कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 2023 वर्ल्ड कप में तीन नॉकआउट मैचों समेंत कुल 48 मैच खेले जाएंगे।

IND vs AUS 3rd ODI: कितने बजे से शुरू होगा मैच, टाइमिंग आई सामने , लाइव देखने के लिए अपनाए ये तरीका
 

"ind11111111111" "wc----10111qqqq" "wc----10111" "wc----111"

भारत के 12 शहरों में सभी मैच खेले जाएंगे।2023 विश्व कप के मैच हैदराबाद, कोलकाता , लखनऊ, इंदौर, दिल्ली , लखनऊ, चेन्नई , बैंगलोर, धर्मशाला, गुवाहाटी, राजकोट और मुंबई शहरों में खेले जाएंगे। भारत के लिए यह विश्व कप अहम होगा क्योंकि वह खिताब जीत सकती है।

IND vs AUS : चेन्नई वनडे में टॉस बनेगा मैच का बॉस, मुकाबले से पहले सामने आई वजह
 

"ind11111111111" "wc----10111qqqq" "wc----10111" "wc----111"

टीम इंडिया ने 12 साल पहले अपने घर में खेले गए 2011 विश्व कप का खिताब जीता था।ऐसे में इस बार 2023 में भी टीम इंडिया को खिताब जीतने का दावेदार माना जा रहा है।बता दें कि भारत में होने वाले इस विश्व कप इवेंट में अभी  7 महीने का ही समय बचा है । इस साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा।

IND VS AUS: तीसरे वनडे से बाहर होंगे Suryakumar Yadav, इस धाकड़ खिलाड़ी को मौका मिलना तय 
 

"ind11111111111" "wc----10111qqqq" "wc----10111" "wc----111"

भारत के निशाने पर ये ट्रॉफी भी रहने वाली है।रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम  विश्व कप की तैयारी में जुटी हुई है। टीम इंडिया  फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है।माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में ही विश्व कप में भारतीय टीम उतरने वाली है।

"ind11111111111" "wc----10111qqqq" "wc----10111" "wc----111"

Share this story