Samachar Nama
×

टीम इंडिया के ट्रिपल सेंचुरियन ने मचाई तबाही, 9 छक्के 13 चौके के साथ टी20 में खेली विध्वंसक पारी, देखें वीडियो
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के लिए टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने का कारनामा कर चुके, स्टार बल्लेबाज करुण नायर ने टी 20 में अब तहलका मचाया है। उन्होंने विध्वंसक पारी खेलकर महफिल लूटी है। करुण नायर ने महाराजा टी 20 ट्रॉफी में मैसूर वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 48 गेंदों में नाबाद 124 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 9 छक्के और 13 चौके देखने को मिले।

भारत में किसी भी टीवी चैनल पर नहीं होगा PAK की इस टेस्ट सीरीज का प्रसारण, जानें कब और कहां खेला जाएगा पहला मैच
 

https://samacharnama.com/

करुण मैसूर वॉरियर्स की कप्तानी भी कर रहे हैं, उन्होंने इस आतिशी पारी को मंगलूरु ड्रैगंस के खिलाफ अंजाम दिया।करुण नायर की तूफानी पारी के दम पर ही मैसूर वॉरियर्स ने 226 रन का बड़ा स्कोर बनाया। इससे पहले नायर ने पिछले मैच में 35 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली थी।

Rakshabandhan 2024 युवराज से लेकर सूर्या तक, भारतीय क्रिकेटर्स ने खास अंदाज में मनाया रक्षाबंधन, सामने आईं खास तस्वीरें
 

https://samacharnama.com/

नायर ने 260 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए।कर्नाटक में इस समय घरेलू टी 20 ट्रॉफी महाराजा के नाम से खेली जा रही है।करुण नायर ने 43 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की, उन्होंने पहले 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।फिर 16 गेंदों पर आखिरी 50 रन बनाकर शतक पूरा किया।उन्होंने आखिरी 6 गेंदों पर लगातार तीन छक्के और तीन चौके लगाते हुए 124 रन बनाए। टी 20 करियर में नायर की तीसरा शतक है टी 20 क्रिकेट में यह उनकी सबसे बड़ी पारी है।

 ENG vs SL के बीच होगी टेस्ट सीरीज की शुरुआत, जानिए भारत में कब-कहां और कैसे देखें लाइव

https://samacharnama.com/

बता दें कि करुण नायर ने महाराजा टी 20 ट्रॉफी के पिछले सीजन में कुल  52 रन बनाए थे।उनके बल्ले से 12 पारियों में 162.69 के स्ट्राइक रेट से रन जोड़े थे। गौरतलब है कि उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में तिहरा शतक जड़कर सबसे पहले महफिल लूटी थी। लेकिन इसके बाद से वह भारतीय टीम से बाहर ही हैं।

https://samacharnama.com/

 

 


 

Share this story

Tags