Samachar Nama
×

Team India के घातक गेंदबाज का करियर समाप्त, टेस्ट के बाद वनडे टीम से कट गया पत्ता
 

ind--1-111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। एक घातक गेंदबाज का टेस्ट के बाद अब वनडे करियर भी खत्म हो गया है।चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से बाहर कर दिया है। पहले यह खिलाड़ी जहां टेस्ट टीम से बाहर हुआ था, वहीं अब वनडे के तहत भी मौका नहीं मिला है। बता दें कि विंडीज दौरे पर चुनी गई वनडे सीरीज के लिए टीम में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को शामिल नहीं किया गया है।

Asia Cup और World Cup में पाकिस्तान को फिर धूल चटाएगी Team India, सामने आई बड़ी वजह
 

bhuvi

अनुभवी भुवनेश्वर कुमार को पिछले कुछ वक्त से भारत की सीमित प्रारूप टीम के तहत मौका नहीं मिल रहा है।माना जा रहा है कि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का टेस्ट के बाद वनडे के तहत करियर खत्म हो गया है और अब उनके पास  सिर्फ संन्यास का ही विकल्प बचा है।बता दें कि भुवी ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 21 जनवरी 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टी 20 मैच 22 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

Shreyas Iyer को लेकर बुरी ख़बर, इस बड़े टूर्नामेंट से होंगे बाहर

IND vs AUS jasprit bhuvi00-----1111

यही नहीं भुवनेश्वर कुमार साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मैन ऑफ द मैच रहे थे।पिछले कुछ समय से भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन लगातार गिरा है।इस वजह से ही वह टीम इंडिया से बाहर हुए हैं।

World Cup Qualifiers 2023 से बाहर हुई चार टीमें, सुपर-6 में पहुंची ये टीमें
 

Asia Cup 2022 IND vs AFG bhuvi0--15

भुवनेश्वर कुमार ने अब तक 21 टेस्ट मैच भारत के लिए खेले हैं, जिनमें 63 विकेट लिए हैं। वहीं 121 वनडे मैचों में 141 विकेट चटकाए हैं। वहीं 87टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 90 विकेट लिए हैं।कई युवा स्टार खिलाड़ी की वजह से भुवी की भारतीय टीम में वापसी नहीं हो पा रही है।
IND vs AUS jasprit bhuvi00-----1111

Share this story