Team India के घातक खिलाड़ी का हुआ खतरनाक एक्सीडेंट, कार को तेज रफ्तार कैंटर ने मारी टक्कर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी प्रवीण कुमार का एक्सीडेंट होने की ख़बर सामने आ रही है ।मंगलवार मेरठ सिटी में अपनी कार से जाते वक्त वह दुर्घटना का शिकार हो गए।उनकी कार को एक तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। प्रवीण कुमार की कार का जब एक्सीडेंट हुआ था तब उनकी बेटा भी उनके साथ था।
प्रवीण कुमार एक्सीडेंट में बाल -बाल बचे हैं। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर ही आरोपी कैंटर चालक को पकड़ लिया।सामने आई घटना की माने तो प्रवीण कुमार 4 जुलाई की रात करीब 10 बजे अपनी लैंड रोवर डिफेंडर गाड़ी से मेरठ में पांठव नगर की ओर से आ रहे थे। इसके बाद गाड़ी जब कमिश्नर आवास के पास पहुंची तो उसी वक्त कैंटर से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई इसके बाद गाड़ी जहां काफी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
Team India के नए चीफ सिलेक्टर Ajit Agarkar को कितनी मिलेगी सैलरी, जान लीजिए यहां
प्रवीण और उनका बेटा इस दुर्घटना में बाल -बाल बच गए।दुर्घटना होने के बाद वहां पर सिवलि लाइन पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर तुरंत पहुंचने के साथ कैंटर चालक को हिरासत में लिया ।इस हादसे को लेकर सीओ ने बताया कि प्रवीण कुमार और बेटा पूरी तरह सुरक्षित है।
BCCI का बड़ा ऐलान, इस दिग्गज को बनाया Team India का नया चीफ सिलेक्टर
प्रवीण कुमार ने लंबे वक्त तक भारत के लिए अहम गेंदबाज की भूमिका निभाई है । साल 2008 में जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में सीबी सीरीज जीती थी तब प्रवीण कुमार की गेंदबाजी का योगदान रहा था। प्रवीण कुमार ने भारत के लिए 68 वनडे, 10 टी 20 और 6 टेस्ट मैच खेले । इसमें प्रवीण कुमार ने वनडे में 77, टी 20 में 8 और टेस्ट में 27 विकेट हासिल किए।इसके अलावा 119 आईपीएल मैचों में प्रवीण कुमार के नाम 90 विकेट दर्ज हैं।