IND vs AUS एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया को मिली खुशख़बरी, अचानक बड़ी टेंशन हुई दूर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल से डे नाइट टेस्ट मैच एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाएगा। बता दें कि यह सीरीज का दूसरा मैच होगा, जो 6 दिसंबर से खेला जाएगा। मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए खुशख़बरी मिली है।दरअसल चोट के चलते स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल पहले मैच में नहीं खेले थे।
Rishabh Pant ने 30 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रचा इतिहास, विराट कोहली भी छूट गए पीछे
माना जा रहा था कि दूसरे मैच से भी वह बाहर हो जाएंगे।लेकिन इस स्टार खिलाड़ी की चोट पर अपडेट आया है, जो टीम इंडिया के लिए किसी बड़ी खुशख़बरी से कम नहीं हैं।बता दें कि पिंक बॉल टेस्ट से पहले रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर्स इलेवन के खिलाफ दो दिनों के डे नाइट प्रैक्टिस मैच खेलेगी। 30 नवंबर और 1 नवंबर को होने वाले इस मैच के लिए खिलाड़ी कैनबरा पहुंच गए हैं।
Glenn phillips ने बाज की तरह उड़ते हुए लपका हैरतअंगेज कैच, वीडियो देख आंखों को नहीं होगा यकीन
इस दौरान टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर खेलने वाले शुभमन गिल भी अभ्यास करते दिखे हैं और राहत की ख़बर है।बता दें कि अंगूठे में चोट की वजह से शुभमन गिल पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे।ख़बर के मुताबिक शुभमन गिल की चोट ने पूरी तरह रिकवरी कर ली है।
टेस्ट क्रिकेट में इस गेंदबाज ने इतिहास रचकर मचाई खलबली, अश्विन का बड़ा रिकॉर्ड हो गया ध्वस्त
उनके अंगूठे पर बंधा बैंडेज पूरी तरह हटा लिया गया है।शुभमन गिल ने नेट्स में थ्रो डाउन के अलावा टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप, हर्षित राणा और यश दयाल के खिलाफ बैटिंग की।शुभमन गिल फिट होकर वापसी करने में सफल रहते हैं तो यह फिर काफी राहत की बता टीम इंडिया के लिए होगी।भारत ने पहला टेस्ट मैच 295 रनों से जीत कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 1-0 की बढ़त ली हुई है।
Champions Trophy के बवाल के बीच Shahid Afridi ने बीसीसीआई के लिए उगला जहर, जानिए क्या कहा
#ShubmanGill appears to have fully recovered from left-thumb fracture. Faced under-arm throwdowns at the start before graduating to face faster bowlers. #BGT #ManukaOval #IndvAus pic.twitter.com/jIkwN3iIMH
— Madhu Jawali (@MadhuJawali) November 29, 2024