Samachar Nama
×

Ind vs Eng ओवल में जीत सकती है टीम इंडिया, विराट सेना को अब करना होगा ये काम 

	 Dashboard Newsroom Create		 SEO Wire Preference CRAZY MEDIA LABS   Content  Content -  Create Article   Post Settings X General Meta Data Social URL Slug CategoriesShort Title Character limit : 80 CharactersShort Description Character limit : 400 CharactersShort Video URL Headline*  Sub-Headline/Summary   Highlights  Body*  *Terms and conditions  Site Privacy Policy  Platform Cookie Policy  Refund Policy  Advertising Guidelines  Disclaimer  FAQs  Pricing  Contact Us Copyright © 2021 by Times Internet Limited. All rights reserved. Search your images Enter Title... IND vs ENG-1111.jpg 0.1 MB IND vs ENG-1111


स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।।भारत और  इंग्लैंड के बीच  लंदन के द ओवल मैदान पर जारी चौथा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर है। दो दिन का खेल खत्म होने  के बाद भारतीय टीम  को जीत के लिए संघर्ष करना होगा। बता दें कि   दूसरे दिन  भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड  की टीम    को 290 रनों पर समेट दिया । हालांकि मेजबान टीम को  पहली पारी के आधार पर 99 रनों की बढ़त हासिल हुई है।

Kaun Banega Crorepati 13 धोनी से जुड़े इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए गांगुली और सहवाग
 


IND vs ENG 4th Test-

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में  सधी  शुरुआत करते हुए बिना विकेट खोए 43 रन बनाए हैं। भारत अब भी इंग्लैंड की बढ़त से  56 रन पीछे ।  माना जा रहा है कि भारत को अगर यहां से  टेस्ट मैच जीतना है तो कम से  250 रनों  की बढ़त तो लेनी  ही होगी। बता दें कि चौथी पारी में ओवल के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड  भारत के नाम ही दर्ज है ।

IND vs ENG टेस्ट मैच में फिर घटी ये घटना ,लोगों ने उठाए ECB पर सवाल
 


IND vs ENG 4th Test-

1979 में  इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम ने इस मैदान पर 8 विकेट के नुकसान पर  429 रन बनाकर मैच ड्रॉ कराया  था। उस मुकाबले   में सुनील गावस्कर ने  221 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा  1947  में दक्षिण अफ्रीका भी इस मैदान पर सात विकेट के नुकसान पर   423 रन बनाकर मैच ड्रॉ करा चुका है।

IND VS ENG घातक गेंदबाजी से कहर ढहाने वाले James Anderson ने बैटिंग में ये स्पेशल रिकॉर्ड किया अपने नाम

IND vs ENG 4th Test

ओवल के मैदान पर  इंग्लैंड  की टीम 263 रन बनाकर जीत चुकी है ।हालांकि यह   जीत 1902 में मिली थी। इसके अलावा इस मैदान पर इंग्लैंड की टीम दो बार    चौथी पारी में 300 से ज्यादा का स्कोर  बचाने में सफल रही है । साल 2007 में भारत के खिलाफ और  1965 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसने ऐसा किया।

IND VS ENG-1-1

Share this story