T20 WC, ENG vs NZ गलत साबित हुई भविष्यवाणी तो Ben Stokes को फैंस ने जमकर किया ट्रोल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। इंग्लैंड के टी 20विश्व कप के फाइनल ना पहुंचने के बाद स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स फैंस के निशाने पर हैं। बता दें कि टी 20विश्व कप 2021 में बीते दिन न्यूजीलैंड ने पहले सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से मात देकर फाइनल का टिकट लिया।
ENG vs NZ जेम्स नीशम ने एक ओवर में ऐसे पलटा मैच, इंग्लैंड के जबड़े से छीन ली जीत

बता दें कि टी 20 विश्व कप में जब पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी तो बेन स्टोक्स ने विश्व कप के फाइनल मुकाबले को लेकर भविष्यवाणी की थी । बेन स्टोक्स ने लिखा था ,क्या इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल होने जा रहा है ? इंग्लैंड के विश्व कप से बाहर होने के बाद बेन स्टोक्स का ट्वीट वायरल हो गया है और फैंस इसको लेकर इंग्लिश ऑलराउंडर की खूब टांग खींच रहे हैं।
T20 World Cup मिशेल के नाबाद अर्धशतक ने न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुंचाया

स्टोक्स इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा कर रहे हैं । इंग्लैंड ने सेमीफाइनल मैच में 16 वें ओवर तक अपना पकड़ बनाई हुई थी लेकिन 17 वें ओवर में क्रिस जॉर्डन टीम के लिए विलेन साबित हुए और उन्होंने 23 रन खर्च किए।
ENG vs NZ केन विलियमसन ने हवा में उड़कर लपका अविश्वसनीय कैच, देखें वायरल VIDEO

16 वें ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट खोकर 110 रन था और इंग्लैंड की टीम जीत की तरफ बढ़ रही थी लेकिन क्रिस जोर्डन के 17 वें ओवर में जिमी नीशम ने 23 रन बटोर कर मैच का पासा पलट दिया।डेरिल मिचेल ने 19 वें ओवर में क्रिस वोक्स को दो छक्के जड़कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की । डेरिल ने 47 गेंदों में नाबाद 72 रनों की पारी खेली।

Sorry we are not going to play with children ,@benstokes38#ENGvsNZ pic.twitter.com/OiPXpuHNHo
— Hadi (@HaleemAkram3) November 10, 2021
Ben Stokes right now. #ENGvsNZ pic.twitter.com/yL4D8bmIDI
— 🇮🇳🇮🇳Amaan Arshad🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@amaanarshad007) November 10, 2021
Ben Khan Stokes today pic.twitter.com/jpyJGi83na
— Jitendra 🎶 (@Jitendr63761289) November 7, 2021

