Samachar Nama
×

T20 WC 2021, Aus vs SA, ऑस्ट्रेलिया की टक्कर अफ्रीका से जानिए पिच का हाल और दोनों टीमों  की Playing 11

AUS VS SA


 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी  20विश्व कप  2021 में    शनिवार से सुपर 12 का चरण   शुरु  होने जा रहा है । पहले ही मैच के तहत   ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आमना -सामना होगा। दोनों टीमें अब तक टी 20विश्व कप  का खिताब  नहीं जीत पाई हैं, ऐसे में इस बार इनकी निगाहें ट्रॉफी पर रहने वाली हैं।

T20 World Cup 2021 AUS vs SA और ENG vs WI  के बीच होने वाले मैच का LIVE प्रसारण जानिए कब और कहां देखे पाएंगे
 


ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉप क्रम में डेविड वॉर्नर की  फॉर्म चिंता का विषय है, डेविड वॉर्नर  रनों के लिए तरस रहे हैं।पर  ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ और  एरोन फिंच टीम को मजबूती देंगे।  मिचेल मार्श से कंगारू टीम को उम्मीदें होंगी।  दूसरी ओर बात  की जाए तो दक्षिण अफ्रीका के लिए   क्विंटन डीकॉक की फॉर्म चिंता का विषय   रही है।  पर टेम्बा बवमा और रैसी वैन डर डुसेन ने   अच्छी फॉर्म दर्शाई है ।  दक्षिण अफ्रीका  की  गेंदबाजी मजबूत नजर आ रही है और ऐसे   में   दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होगी।

T20 World Cup, IND VS PAK  भारत के इन 5 बल्लेबाजों से थर-थर कांपेंगे पाकिस्तान के गेंदबाज
 

पिच और मौसम की जानकारी

 ऑस्ट्रेलिया  और दक्षिण अफ्रीका के बीच  मुकाबला अबु धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।  ऐसा कहा जा सकता है कि पिच  में गेंदबाजों के  लिए कुछ खास मदद  नहीं होगी । बल्लेबाजी करने वाली टीम पिच पर काफी रन जुटा सकती है । दोपहर में  मैच होने के कारण गर्मी का प्रभाव रहेगा।

Big News हो गया ऐलान, जानिए कब और कहां खेला जाएगा IND VS ENG के बीच स्थगित हुआ मैनचेस्टर टेस्ट
 

170 रनों का तक स्कोर इस पिच पर बनाया जा सकता है। दोनों  टीमें  आज के मैच के तहत मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ ही मैदान में उतरेंगी। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से  दोपहर  3.30 बजे से खेला जाएगा।
 


 मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग XI

Australia

आरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, जोश हेज़लवुड, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा

South Africa

टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रसी वैन डर डुसेन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, एनरिक नॉर्टजे, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी

Share this story